Congress की चुनावी रैली में CDS Bipin Rawat, शहीदों की राजनीति पर उठे सवाल, जगह जगह लगे ऐसे होर्डिंग्स

Congress की चुनावी रैली में CDS Bipin Rawat, शहीदों की राजनीति पर उठे सवाल, जगह जगह लगे ऐसे होर्डिंग्स

Published : Dec 17, 2021, 11:36 AM IST

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली स्थल परेड ग्राउंड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के कटआउट लगाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में उसकी नजर सैनिकों के वोटों पर रहेगी।  

वीडियो डेस्क। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Uttrakhand Assembly Election) नजदीक हैं। ऐसे में कांग्रेस (Congress) ने चुनावी रणनीति को जमीन पर उतारना शुरू कर दिया है। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रैली स्थल परेड ग्राउंड पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के कटआउट लगाकर कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आगामी चुनाव में उसकी नजर सैनिकों के वोटों पर रहेगी।  इसके साथ ही हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सभी सैनिकों, अधिकारियों और जनरल रावत की पत्नी का श्रद्धांजलि देते हुए होर्डिंग भी लगाया गया है। पूर्व सैनिकों को मंच पर स्थान दिया गया है। फिलहाल, सैनिकों के सम्मान में ‘विजय सम्मान रैली’ (Vijay Samman Rally) का आयोजन कर रही कांग्रेस सीधे तौर पर उत्तराखंड के सैन्य परिवारों के वोट को टारगेट करती हुई नजर आ रही है। इधर, कांग्रेस को सैनिक परिवारों को साधने की रणनीति के बीच विरोध भी सामने आ गया है। देहरादून (Dehradun) की प्रमुख गलियों में कांग्रेस के खिलाफ विवादित पोस्टर (controversial poster) लगाए गए हैं। इसमें कांग्रेस पर सेना विरोधी गतिविधियों के आरोप लगाकर सवाल किए गए हैं। ये होर्डिंग शहर में चर्चा का विषय बन गए हैं। सवाल हैं क्या जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान?, क्या सेना को बलात्कारी कहने वाले करेंगे सेना का सम्मान? आपको बता दें कि 16 नवंबर को विजय दिवस की 50 वीं वर्षगांठ है। कांग्रेस ने रैली के लिए यही दिन चुना है। इसमें पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजन को प्रियदर्शनी सैन्य सम्मान देकर सम्मानित करने की भी तैयारी है। जनरल बिपिन रावत के कटआउट लगाए जाने के बारे में कांग्रेस के उत्तराखंड अध्यक्ष गणेश गोदियाल का कहना है कि कांग्रेस ने हमेशा ही सैनिकों का सम्मान किया है। 
 

03:42बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों को लेकर Kolkata से उठी हुंकार!, BJP का जोरदार प्रदर्शन
03:09Nagpur Highway पर क्यों सड़क पर उतरे हजारों किसान? कौन हैं Bacchu Kadu जो बने हैं अगुवा
03:12Diwali से पहले Jammu Kashmir में कड़ी सुरक्षा, Akhnoor सेक्टर में LoC पर Indian Army High Alert
04:26जुबीन गर्ग के फैंस भड़के! बक्सा जेल के बाहर हिंसा, पुलिस गाड़ियां फूंकी
03:31कौन हैं सोनम वांगचुक? लेह-लद्दाख को व‍िद्रोह की आग में जलाने का किस पर लगा आरोप?
04:53टूटे दफ्तर, जलीं गाड़ियां और सन्नाटा... लद्दाख का क्या हो गया हाल?
03:34जम्मू कश्मीर के रामबन में भूस्खलन से तबाही, घरों में आ गई दरारें
05:20'जमीन खत्म हो चुकी है, यहां कुछ नहीं बन सकता' Jammu Kashmir में बारिश-भूस्खलन के बाद लोगों का दर्द
04:13Gujrat : 11 साल, 29 परिवार और 300 लोग... महिला IPS सुमन नाला बनी आदिवासियों के लिए मसीहा
08:16Jammu Mansoon : जम्मू में तबाही की तरह बरस रहा Monsoon, बारिश से जगह-जगह तबाही