उत्तरकाशी में बादल फटने से जलप्रलय : VIDEO

वीडियो को देखने के बाद 2013 में केदारनाथ में घटित हुई घटना की याद आ जाती है। केदारनाथ की घटना 16 जून, 2013 को मंदाकिरनी नदी ने प्रलयकारी विनाश किया था।

देहरादून. उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता दिख रहा है। शनिवार देर रात से प्रदेश के कई ईलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस कारण कई इलाकों में बादल फटने की भी सूचना मिली है। इससे आस-पास के कई इलाकों में पानी भर गया है। चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शनिवार देर रात बादल फटने से तलोर और फल्दिया सहित आधा दर्जन गांवों में पानी के साथ भारी मलबा आ गया है। पहाड़ों की रानी मसूरी में भी कैंपटी-यमुनोत्री मार्ग भारी भूस्खलन के बाद बंद हो गया है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आए मलबे को हटाने में जुटा है। वहीं इसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।

यहां फटे बादल 

एक अधिकारी के मुताबिक, 'बादल फटने से मूलगढ़—थारती मोटर मार्ग का 20 मीटर हिस्सा बह गया। बादल फटने से थारती—डारगर गांव में एक गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई तथा तीन पुल भी बह गए। इसके अलावा, वहां दो खच्चरों के बहने की भी सूचना मिली है।'  उन्होंने बताया, 'राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मी अब भी क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य चला रहे हैं।' 

एक अन्य घटना में टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में बादल फटने से एक गदेरे (बरसाती नाले) में बाढ़ आ गई, जिससे खेत और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ मवेशियों के भी इस दौरान बहने की खबर भी है।

2013 की घटना की दिलाता है याद

वीडियो को देखने के बाद 2013 में केदारनाथ में घटित हुई घटना की याद आ जाती है। केदारनाथ की घटना 16 जून, 2013 को मंदाकिरनी नदी ने प्रलयकारी विनाश किया था। लगातार 14 जून से 16 जून तक चली बारिश और बादल के फटने ने पूरे केदारनाथ को चारों तरफ से पानी-पानी कर दिया था। बताया जाता है कि इस घटना में करीब 50,000 लोग लापता हो गए थे जबकि 110,000 से अधिक लोगों को सेना ने बचा लिया था।

02:26West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल02:15Jharkhand Train Accident : Sahibganj में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा, आमने-सामने टकराईं मालगाड़ी और...02:58मांस, बेकाबू हुए ग्रामीण... क्यों Darjeeling में हुआ तनाव, तोड़ी गई पुलिस की गाड़ियां02:05'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' ईद पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी03:35इंडियन आर्मी ने जीता कश्मीरियों का दिल, लोगों ने कहा- ऐसी सेना मिलने पर हमें गर्व है01:58गजब है यह AC हेलमेट, 45 डिग्री सेल्सियस में भी माइंड को रखेगा ठंड़ा03:10पूर्व केंद्रीय मंत्री Rajeev Chandrasekhar बने केरल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष03:28केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर06:00Rajya Sabha में उठा CBI का मुददा, Amit Shah और Saket Gokhale के बीच हुई तीखी नोकझोंक01:46क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग