यह वीडियो उत्तराखंड के किसी पुलिसवाले का है। यह पुलिसवाला बंदूक लहराते हुए डांस कर रहा था। माना जा रहा है कि पुलिसवाला नशे की हालत में भी था।
हरिद्वार. उत्तराखंड के एक पुलिसवाले ने अपने डिपार्टमेंट को शर्मसार कर दिया। डांस करना कोई बुरी बात नहीं है, लेकिन पुलिसवाले ने जिस अंदाज में यह डांस किया, उसने खासी किरकिरी करा दी। यह पुलिसवाला संजय दत्त की फिल्म 'खलनायक' के गाने 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' गाने पर बंदूक लहराते हुए नाच रहा था। माना जा रहा है कि वो नशे की हालत में था। वीडियो वायरल होने के बाद डिपार्टमेंट एक्शन के मूड में आ गई है। पुलिसवाले की खोज-खबर की जा रही है।