घटना बुधवार की है जहां पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रात 8:30 बजे लोग दुर्गा मां की प्रतिमा का विर्जसन कर रहे थे लेकिन तभी नदी में सैलाब आया और लोग पानी में बह गए। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां माल नदीं में उतरकर लोग दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन कर रहे थे। पानी में लोगों ने मां की पूजा की और उन्हें विदाई दी लेकिन उससे पहले ही नदी ने रौद्र रूप ले लिया और सैलाब में 8 लोगों की मौत हो गई। नदी में उतरते समय पानी घुटनों तक लेकिन थोड़ी ही देर में लोग डूबने लगे। मौके पर चीख पुकार मच गई। लाउडस्पीकर से तत्काल सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की घोषणा की गई लेकिन इससे पहले ही सैलाब लोगों को बहाकर ले गया। वीडियो में लोग बहते और डूबते दिखाई दे रहे हैं। 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोगों को बचाया गया है। बताया जा रहा है पानी का धारा इतनी तेज हो गई कि लोगों को खुद को बचाने का मौका ही नहीं मिला।