वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सोमवार रात टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा और आगजनी की। पूरा मामला टीएमसी नेता की हत्या से जुड़ा हुआ है। टीएमसी पार्टी के स्थानीय नेता भादु शेख की आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई। शेख पर बम से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही ये खबर टीएमसी कार्यकर्ता को पता चली टीएमसी समर्थकों ने पूरे इलाके में हिंसा फैला दी।
वीडियो डेस्क। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट में सोमवार रात टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हिंसा और आगजनी की। पूरा मामला टीएमसी नेता की हत्या से जुड़ा हुआ है। टीएमसी पार्टी के स्थानीय नेता भादु शेख की आपसी रंजिश के चलते हत्या की गई। शेख पर बम से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। जैसे ही ये खबर टीएमसी कार्यकर्ता को पता चली टीएमसी समर्थकों ने पूरे इलाके में हिंसा फैला दी। आरोपियों के घरों को बाहर से बंद कर आग लगा दी। इस आगजनी में 10 लोगों की मौत हो गई जिसमें महिला और बच्चे शामिल हैं। जब तक पुलिस पास सूचना पहुंची तब तक आग पूरी तरह लग चुकी थी। पुलिस ने मौके से 10 शव बरामद किए बतया जा रहा है कि 7 शव एक ही घर से मिले। पूरे इलाके में अभी भी तनाव फैला हुआ है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस की शुरुआती जांच में यह आपसी रंजिश का मामला माना जा रहा है। पुलिस भी इसे राजनीतिक हिंसा से जोड़कर जांच कर रही है।