दिल्ली मेट्रो में अकसर 'गुल' खिलते रहते हैं। ऐसे कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिनमें प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के अंदर खुल्लम-खुल्ला प्यार करते दिखाई दिए। यह मामला भी इसी से जुड़ा है। लेकिन यहां एक ताई ने प्रेमी कपल को जमकर फटकार मार दी।
नई दिल्ली. यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। दिल्ली मेट्रो में खुल्लम-खुल्लम प्यार के अकसर वीडियो सोशल मीडियो वायरल होते रहे हैं। ताजा वीडियो भी इसी से जुड़ा है, लेकिन इसमें ताई का 'तड़का' भी है। हुआ यूं कि मेट्रो में एक प्रेमी कपल अश्लील हरकतें कर रहा था। यह देखकर ताई नाराज हो उठीं। उन्होंने कपल को अपनी ही भाषा में जमकर फटकार लगा दी। हालांकि पहले प्रेमी कपल भी महिला से बहस करने लगा, लेकिन बाद में चुप हो गया। लड़की ने जब तर्क दिया कि वो 18 साल की हो चुकी है, तो महिला ने जवाब दिया कि अब वो पिटेगी। बाद में दूसरे यात्रियों ने मामला शांत कराया। इस वीडियो को कई लोगों ने अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है।