iPhone चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एप्पल (Apple) ने मंगलवार को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन A14 Bionic चिप और 5G कनेक्टिविटी से है लैस है। आईफोन 12 की कीमत 799 डॉलर्स यानी 58,627 रुपए और आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर यानी 51,302 रुपए तय की गई है।
टेक डेस्क : iPhone चाहने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है। एप्पल (Apple) ने मंगलवार को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर iPhone 12 सीरीज लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन A14 Bionic चिप और 5G कनेक्टिविटी से है लैस है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने घोषणा की, 'हम आईफोन के अपने पूरे लाइनअप में 5जी ला रहे हैं.' उन्होंने कहा कि यह आईफोन के लिए एक नए युग की शुरुआत है। बता दें कि एप्पल ने इस बार एक दो नहीं बल्कि 4 आईफोन एक साथ लॉन्च किए हैं। इसमें iPhone 12, iPhone 12 मिनी, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किया है। आईफोन 12 की कीमत 799 डॉलर्स यानी 58,627 रुपए और आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर यानी 51,302 रुपए तय की गई है। बताया जा रहा है कि ये फोन वॉटर प्रूफ भी है। ये आधे घंटे तक 6 मीटर गहरे पानी में भी रह सकता है।