सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद की योजना में हमे रामपुरी चाकू मिला। इस चाकू का उपयोग कैसे करना है तो मुझे गुरु परंपरा याद आई। अगर अच्छे लोगो के पास शास्त्र होगा तो उसका उपयोग देश और धर्म के लिए करेगा। लेकिन गलत लोगो के हाथों में होगा तो लूट खसोट दलितों की गरीबो की संपत्ति पर कब्ज़ा करने में उसका दुरुपयोग करेगा। रामपुर की ये चाकू जो कभी रक्षा के काम आती थी।
रामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज रामपुर पहुचे। जहां रठौंडा में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले रामपुर में सैफनी से होते हुए रठौंडा में जन विश्वास यात्रा का समापन भी हुआ। बता दें कि सीएम रामपुर में करीब 95 करोड़ रुपये की 25 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
समाजवादियों ने रामपुर चाकू का दुरुपयोग किया: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद की योजना में हमे रामपुरी चाकू मिला। इस चाकू का उपयोग कैसे करना है तो मुझे गुरु परंपरा याद आई। अगर अच्छे लोगो के पास शास्त्र होगा तो उसका उपयोग देश और धर्म के लिए करेगा। लेकिन गलत लोगो के हाथों में होगा तो लूट खसोट दलितों की गरीबो की संपत्ति पर कब्ज़ा करने में उसका दुरुपयोग करेगा। रामपुर की ये चाकू जो कभी रक्षा के काम आती थी।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने दलितों की ज़मीनो की संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का माध्यम बन गया था। और इसी लिए जिसने जैसा किया उसको उसका वैसा फल भी दे दिया गया।और हम लोगो ने पहले ही इस बात को कहा था भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करके दिखाती है। हमने कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति ज़ीरो टोलरेंस के तहत सरकार कार्य करेगी। ज़ीरो टोलरेंस का मतलब यही था अगर किसी ने सरकारी संपत्ति पर कब्ज़ा किया है। गरीबो की संपत्ति को जबरन कब्ज़ा किया है। तो संपत्ति को वापस सरकार उस गरीब को देगी।इसके लिए बुलडोजर चलाने में भी गुरेज़ नही।
रामपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से कहा की पिछले विधानसभा चुनाव में मुझे यहा आना था तो मेरा हेलीकॉप्टर नही उतरने दिया गया था। याद है ना,में उस समय यही सोच रहा था कि हो सकता है कि औलख जी ने ही नही उतरने दिया हो। लेकिन बाद में जब में यहा से वापस बागपत पहुचा तो इनका फोन आया तो मेरी यहा सभा होनी थी। मेने कहा मेने सोचा कि अपने गलत कोडिनेट मुझे दे दिए थे। उसे जहाज़ ढूंढ ही नही पा रहा हो। लेकिन आज आपका स्नेह हमे यहा लेकर आ गया है।
रामपुर में CM योगी ने सपा पर साधा निशाना, कहा- 2017 से पहले यूपी में दंगाइयों को मिलता था सम्मान