चीन पर 90 दिन के लिए क्यों मेहरबान हुआ अमेरिका? टैरिफ बढ़ाने के पीछे क्या है ट्रंप का मास्टर प्लान?

Published : Aug 12, 2025, 11:48 AM IST
Donald Trump

सार

America-China Tariff Deal: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 90 दिनों के लिए जो टैरिफ चीन पर लगाया था, उसे और बढ़ा दिया गया है। 10 नवंबर 2025 तक के लिए ये रियात अमेरिका की तरफ से चीन की दो गई है।

America-China Tariff: अमेरिका इस वक्त टैरिफ के मुद्दे के साथ कई देशों संग दोस्ती बढ़ा रहा है, कुछ देशों के साथ दुश्मनी पैदा कर रहा है। चीन और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार के दिन अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर लगे टैरिफ को 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया है। खुद डोनाल्ड ट्रंप इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को देते हुए नजर आए हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा, "मैंने अभी एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं जो चीन पर टैरिफ को 90 दिनों के लिए और बढ़ा देगा। समझौते के बाकी सभी तत्व समान रहेंगे। इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!" चीन के साथ जिस तरह से व्यापार को लेकर विवाद चल रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए डोनाल्ड ने ये फैसला लिया। इसके आधार पर दोनों देशों के बीच व्यापार में संतुलन बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। 

चीन पर क्यों मेहरबान हो रहा है अमेरिका

पहली वजह- अमेरिका चीन पर इसीलिए मेहरबान हो रहा है क्योंकि अमेरिका में क्रिसमस के दौरान भारी खरीदारी होती है। चीनी सामान, जैसे कपड़े और खिलौने ऐसे वक्त पर लोग खरीदते हैं। इस कारण ये बेहद लोकप्रिय हैं। ऐसे में अमेरिका चीन पर टैरिफ बढ़ता तो अमेरिका के नागरिक नाराज हो जाते।

दूसरी वजह- अमेरिका चीन से किसी भी तरह की तकरार नहीं चाहता है। वो भारत, चीन और रूस के बीच धीरे-धीरे करके जो रिश्ते सुधर रहे हैं, उससे उसकी चिंता बढ़ सकती है।

दरअसल अप्रैल 2025 में अमेरिका की तरफ से एक आदेश जारी किया गया था, जिसमें ये बताया गया था कि अमेरिका में तरह से व्यापार घाटा बढ़ रहा है वो देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा खतरा है। ऐसे में उन्होंने चीन से आने वाले कुछ सामानों पर अतिरिक्त शुक्ल लगाना शुरू कर दिया। इसके अलावा बाद में जो दो आदेश जारी किए गए, उनको लेकर चीन ने जवाब कार्रवाई की। अमेरिका ने फिर इन दरों को और बढ़ा दिया। मई महीने में फिर इन अतिरिक्त शुल्कों को 90 दिनों के लिए कम किया गया, जोकि 12 अगस्त के दिन खत्म होने वाला था। ऐसे में आज मंगलवार के दिन उसे फिर से बढ़ा दिया गया। इस रियात को 10 नवंबर 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में अमेरिका और चीन के व्यापारिक रिश्तों पर गहरा असर पड़ सकता है। ट्रंप की तरफ से ये साफ कर दिया गया है कि सबकुछ कानून के मुताबिक हो रहा है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी