Black Sunday: दो बसों की जोरदार भिड़ंत, चीख पुकार से दौड़े लोग, कम से कम 40 मौतें, 87 घायल

Published : Jan 08, 2023, 07:40 PM ISTUpdated : Jan 08, 2023, 08:10 PM IST
Black Sunday: दो बसों की जोरदार भिड़ंत, चीख पुकार से दौड़े लोग, कम से कम 40 मौतें, 87 घायल

सार

घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बसों में करीब 125 पैसेंजर्स सवार थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है।

Bus accident: सेनेगल में रविवार को दो बसों की आमने-सामने की टक्कर में कई जानें चली गई। इस एक्सीडेंट में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। दोनों बसों के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट से 87 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों बसों में करीब 125 पैसेंजर्स सवार थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी पहुंचा दिया है। सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने घटना पर दु:ख जताया है।

सेनेगल में तीन दिन का शोक

मध्य सेनेगल में रविवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर से हुई 40 मौतों के बाद देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित कर दिया गया है। राष्ट्रपति मैकी सॉल ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। इस हादसे में 87 लोग घायल भी हो गए हैं। सेनेगल के नेशनल फायर ब्रिगेड के इंचार्ज कर्नल शेख फॉल ने बताया कि दोनों बसों में कुल 125 यात्री सवार थे। 40 की मौत हो गई। दुर्घटना नेशनल रोड नंबर 1 पर स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 3.15 बजे हुई। बताया जा रहा है कि एक बस का टायर पंक्चर हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस में जा घुसी।

चीन में रोड एक्सीडेंट से कम से कम 17 मौतें..

चीन के जियांगशी प्रांत में भी रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे की वजह से हुए रोड एक्सीडेंट में कम से कम 17 लोगों की जान चली गई है। जबकि 22 लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के करीब एक घंटे बाद नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इसमें बताया गया कि इलाके में धुंध है। इसके चलते सावधानी से ड्राइव करें। फॉग लाइट्स पर ध्यान दें। गाड़ी धीमी गति से चलाएं और सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। पैदल चलने वालों का ध्यान रखें, लेन न बदलें और ओवरटेक नहीं करें। पढ़िए पूरी खबर...

यह भी पढ़ें:

जोशीमठ: उजड़ रहे घरौंदे, बंजारा होती जिंदगियां दे रही चेतावनी...देश के भूविज्ञानी बोले-यह संभलने का वक्त...

एयर इंडिया फ्लाइट में पेशाब कांड पर टाटा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह क्यों शंकर मिश्रा को बचाने का हुआ प्रयास

आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

US की टॉप कंपनी में काम करने वाले शक्ल से स्मार्ट शंकर मिश्रा की गंदी हरकत पर दुनिया कर रही थू-थू

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शांति का मसीहा या मिलिट्री एजेंट-कौन था जिगरी? क्यों चिढ़ा था TTP?
Pakistan Wedding Blast: नाचते मेहमान, गिरती छत और एक-एक कर खत्म होतीं 5 जिंदगियां, कौन है जिम्मेदार?