सार
पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 22 घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जियांगशी। पूर्वी चीन के जियांगशी प्रांत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई है और 22 घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चीन की सरकारी मीडिया कंपनी CCTV की रिपोर्ट के अनुसार हादसा नानचांग काउंटी में रात को 1 बजे से थोड़ा पहले हुआ। दुर्घटना के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है।
हादसे के करीब एक घंटे बाद नानचांग काउंटी ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवरों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। इसमें बताया गया कि इलाके में धुंध है। इसके चलते सावधानी से ड्राइव करें। फॉग लाइट्स पर ध्यान दें। गाड़ी धीमी गति से चलाएं और सामने वाली गाड़ी से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। पैदल चलने वालों का ध्यान रखें, लेन न बदलें और ओवरटेक नहीं करें।
यह भी पढ़ें- आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार
सख्त सुरक्षा नियंत्रण की कमी के चलते चीन में होते हैं अधिक हादसे
गौरतलब है कि चीन में ट्रैफिक को लेकर सख्त सुरक्षा नियंत्रण की कमी है। इसके चलते वहां सड़क हादसे होते रहते हैं। पिछले महीने ही फॉग और लो विजिविलीट के चलते मध्य चीन में बड़ा सड़क हादसा हुआ था। सैकड़ों गाड़ियां हादसे का शिकार हुईं थी। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सितंबर में दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में एक बस के मोटरवे पर पलट जाने से 27 यात्रियों की मौत हो गई थी।
यह भी पढ़ें- USA में फायरिंग की चौंकाने वाली घटना, 6 साल के छात्र ने स्कूल में ही टीचर को कर दिया शूट