
बीजिंग। चीन ने पाकिस्तान में हुए बम विस्फोट की जांच कराने को कहा है। विस्फोट में 9 चीनी श्रमिकों समेत 13 लोग मारे गए थे। चीन के वरिष्ठ राजनयिक वांग यी ने पाकिस्तान से जांच कराने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
बुधवार को उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में विस्फोट से एक बस खाई में गिर गई थी, जहां चीनी इंजीनियर कई वर्षाें से बीजिंग के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के जलविद्युत परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। इस विस्फोट में 9 चीनी नागरिकों समेत 13 लोग मारे गए थे।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को हुए विस्फोट को एक बम हमला बताया था लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि एक यांत्रिक विफलता के कारण गैस रिसाव हुआ जिसके कारण विस्फोट हुआ।
चीन पाकिस्तान का प्रमुख निवेशक
पाकिस्तान का सबसे खास सहयोगी चीन है और इन दिनों प्रमुख निवेशक के रुप में काम कर रहा है। इस हमले से चीन अपने निवेश कार्यक्रम को लेकर सोच सकता है।
चीन ने कहाः अगर आतंकवादी हमला तो कार्रवाई की जरूरत
हालांकि, चीन के वरिष्ठ राजनयिक वांग ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से कहा कि अगर यह वास्तव में एक ‘आतंकवादी हमला‘ था, तो पाकिस्तान को दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। उन्हें कड़ी सजा देनी चाहिए।
चीन के स्टेट काउंसलर और विदेश मंत्री वांग ने कहा कि ऐसे हमलों से सबक सीखना चाहिए। चीन-पाकिस्तान को आपसी सहयोग वाली परियोजनाओं के लिए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:
राजद्रोह पर SC की तल्ख टिप्पणी- अंग्रेजों ने महात्मा गांधी को चुप कराने इसका इस्तेमाल किया था
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।