चीन में अल्पसंख्यकों और उइगरों को बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा: ILO की रिपोर्ट में खुलासा

Published : Feb 13, 2022, 10:55 PM ISTUpdated : Feb 14, 2022, 02:06 PM IST
चीन में अल्पसंख्यकों और उइगरों को बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा: ILO की रिपोर्ट में खुलासा

सार

रिपोर्ट के अनुसार क्षमता से अधिक उत्पादन करने के लिए उइगरों (Uyghur’s of China) के काम के घंटे से भी अधिक समय तक मजदूरी कराई जाती है। अधिकार समूह और पश्चिमी देशों की सरकारों ने क्षेत्र में मुसलमानों के साथ हो रहे बर्ताव पर चिंता जताई है।

जेनेवा। चीन ने शिंजियांग प्रांत में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों को मन मुताबिक काम करने से रोका जा रहा है। इन लोगों को रोजगार से वंचित करने की कोशिशें की जा रही हैं। संयुक्त राष्ट्र श्रम मंत्रालय (International Labour Organization) की एक वार्षिक रिपोर्ट में चीन के शिंजियांग प्रांत में उइगर और अन्य मुस्लिम अल्पसंख्यकों की काम की परिस्थियों को रेखांकित किया गया है। रिपोर्ट में चीन (China) से इस बात की और सूचना देने की मांग की गई है कि वह उनके मानवाधिकारों का सम्मान कैसे कर रहा है।

उइगरों से बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा

रिपोर्ट के अनुसार क्षमता से अधिक उत्पादन करने के लिए उइगरों (Uyghur’s of China) के काम के घंटे से भी अधिक समय तक मजदूरी कराई जाती है। अधिकार समूह और पश्चिमी देशों की सरकारों ने क्षेत्र में मुसलमानों के साथ हो रहे बर्ताव पर चिंता जताई है।

20 सदस्यीय समिति ने दी अलग रिपोर्ट

स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की 20 सदस्यीय समिति ने एक अलग रिपोर्ट दी है, जिसमें चीनी सरकार का बचाव करते हुए कहा गया है कि चीन के अनुसार शिंजियांग में व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र चलाए जा रहे हैं। बीजिंग का कहना है कि इन केंद्रों का मकसद आर्थिक स्थिति में सुधार लाना और क्षेत्र में चरमपंथी हिंसा को कम करने में मदद करना है।

चीन से जानकारी मांगी

समिति ने चीन की सरकार से इस बारे में अधिक जानकारी प्रदान करने का आह्वान किया कि उसकी नीतियां ‘स्वतंत्र रूप से चुने गए रोजगार’ का समर्थन कैसे करती हैं और जबरन श्रम को कैसे रोकती हैं, साथ ही इसमें उइगरों के प्रशिक्षण केंद्रों में पाठ्यक्रमों के प्रकार और लोगों की संख्या के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. जिनेवा में चीन के राजनयिक मिशन ने इस संबंध में एसोसिएटेड प्रेस द्वारा भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया है।

उइगरों का नरसंहार कर रहा चीन

चीन पर इस तरह के आरोप लगते हैं कि वह शिंजियांग के उइगर मुसलमानों का नरसंहार कर रहा है. इन लोगों को प्रताड़ित करके इनसे जबरन श्रम करवाया जाता है. चीन जितना हो सकता है, इन लोगों को उतना ही परेशान करता है। इस मामले में पश्चिमी देश हमेशा से ही आवाज उठाते रहे हैं। अमेरिका ने हाल ही में फैसला लिया था कि वह चीन से आयातित सामान पर प्रतिबंध लगाएगा क्योंकि इसे उइगरों पर अत्याचार करके तैयार किया जाता है।

यह भी पढ़ें:

ABG शिपयार्ड कंपनी और डायरेक्टर्स पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ धोखाधड़ी का आरोप, CBI ने दर्ज किया FIR

United Nations के पांच कर्मचारियों का Al-Qaeda ने किया अपहरण, कबिलाई नेताओं ने रिहाई के लिए शुरू की बातचीत

पूर्वोत्तर दिल्ली हिंसा में तीन आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, दंगे के बाद खौफ से कोई गवाह नहीं रहा था सामने

बीजेपी ने किरीट सौमैय्या का आरोपः महाराष्ट्र सरकार ने एक चायवाले को दिया 100 cr के कोविड सेंटर का कॉन्ट्रैक्ट

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ