विदेशी मामलों के विशेषज्ञ अभिषेक खरे ने बताया कि अब चीन उतर आया अमेरिका के साथ जंगी टैरिफ war मुकाबले में इस मुकाबले की शुरुआत चीन ने 34% जवाबी टैरिफ जो कि अमेरिका पर लगाए हैं उसे कर दी है इसके अलावा और ऐसी प्रक्रियाएं शुरू कर दी है जिससे भविष्य में अमेरिका को परेशानी आ सकती है