अमेरिका में कोविड-19 के एक्टिव केस 81 लाख, अस्पताल झेल रहे ऑक्सीजन की कमी

Published : Aug 30, 2021, 06:44 PM IST
अमेरिका में कोविड-19 के एक्टिव केस 81 लाख, अस्पताल झेल रहे ऑक्सीजन की कमी

सार

लॉस एंजिल्स काउंटी के एक हालिया अध्ययन ने पुष्टि की कि कोविड -19 के केस उनमें अधिक मिले हैं जो वैक्सीन नहीं लिए हैं। जबकि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों में यह बेहद कम है। 

वाशिंगटन। कोरोना महामारी विश्व की महाशक्ति यूएसए में कोहराम मचाए हुए हैं। पूरे देश में करीब 81 लाख एक्टिव केस हैं। तमाम जगहों पर आक्सीजन की कमी दर्ज की जा रही है। 

दरअसल, अमेरिका में जून के अंत से कोविड -19 के केस और अस्पताल में भर्ती के मामले बढ़ गए हैं। यूएसए में संक्रमण बढ़ने का सबसे बड़ी वजह डेल्टा वेरिएंट है। अमेरिकी स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग के अनुसार, 100,317 से अधिक कोविड-19 मरीज अमेरिका के अस्पतालों में भर्ती थे। यह आंकड़ा नौ सप्ताह पहले की तुलना में छह गुना अधिक था।

 

नवंबर के अंत से जनवरी की शुरुआत तक केवल दूसरी अवधि में यह आंकड़ा 100,000 से ऊपर था, जब देश में मामलों में बड़ी वृद्धि देखी गई थी। हालांकि, लॉस एंजिल्स काउंटी के एक हालिया अध्ययन ने पुष्टि की कि कोविड -19 के केस उनमें अधिक मिले हैं जो वैक्सीन नहीं लिए हैं। जबकि वैक्सीनेशन करा चुके लोगों में यह बेहद कम है। 

वुहान अभी भी कोरोना के प्रभाव से उबर नहीं पाया

मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना से ठीक होने के एक साल बाद ऐसे लोगों का स्वास्थ्य उन लोगों की तुलना में कमजोर पाया गया, जो इस खतरनाक वायरस से संक्रमित नहीं थे। ठीक हो चुके मरीजों पर किए गए अध्ययन में कुछ रोगियों में कोविड-19 के लंबे प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है, जो कभी-कभी महीनों तक रहता है। हालांकि, अधिकांश पूरी तरह से ठीक हो जाते हैं।

इस स्टडी को बीजिंग और वुहान के चीनी वैज्ञानिकों ने किया है। अध्ययन में जनवरी और मई 2020 के बीच छह और 12 महीनों में वुहान के जिन यिन-टैन अस्पताल में इलाज किए गए 1276 कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य परिणामों का आकलन किया। 

दुनिया भर में कोरोना से 4.47 मिलियन लोगों की मौत

अमेरिका स्थित जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से अब तक दुनिया भर में 4.47 मिलियन लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 214 मिलियन लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Afghanistan छोड़ने US के पास बचे 2 दिन, नरम पड़े Taliban के तेवर, UNSC में भारत उठाएगा आतंकवाद का मुद्दा

यहां पार्किंग स्थल पर लगा नोटिस बोर्डः गैर हिंदू गाड़ी पार्क न करें, होगी कार्रवाई

पाकिस्तान सीधे युद्ध करने में अक्षम, हमारी मजबूती से छोटे देश सुरक्षित महसूस करतेः राजनाथ सिंह

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट
US Tourist Visa Warning: भारतीय यात्रियों के लिए बड़ा झटका, बर्थ-टूरिज्म पर सख्ती क्यों बढ़ी?