Earthquake से तबाह Myanmar को भारत ने दी बड़ी मदद, जानें टेंट-भोजन के साथ क्या भेजा

सार

Earthquake: भारत ने म्यांमार को मदद के लिए 15 टन राहत सामग्री भेजी है। इसमें टेंट, खाना, कंबल, जनरेटर और दवाएं हैं। भूकंप के चलते किसी भारतीय के प्रभावित होने की सूचना नहीं है।

Earthquake in Myanmar: भूकंप के चलते पड़ोसी देश म्यांमार में भारी तबाही मची है। मृतकों की संख्या 700 के पास पहुंच गई है। 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने म्यांमार को बड़ी मदद दी है। भारत ने आपदा से राहत के लिए 15 टन सामान म्यांमार भेज दिए हैं।

सामान ढोने वाले विमान में रखकर टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, पानी साफ करने की मशीनें, साफ-सफाई के किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी महत्वपूर्ण दवाएं भेजी गईं हैं।

Latest Videos

 

 

म्यांमार- थाईलैंड में किसी भारतीय के प्रभावित होने की सूचना नहीं

म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। 7.7 तीव्रता के भूकंप के चलते किसी भारतीय से मारे जाने या घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है। 

थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने एक अलग बयान में लिखा, “बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद दूतावास थाई अधिकारियों के साथ संपर्क में है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अब तक किसी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी आपात स्थिति में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है।”

त्रासदी से उबर रहा म्यांमार

शुक्रवार से म्यांमार में भूकंप के कम से कम 14 झटके आए हैं। ज्यादातर झटके भूकंप के तुरंत बाद कई घंटों के दौरान आए। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार इनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच थी। सबसे ज्यादा शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का झटका था जो बड़े भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया। बड़े भूकंप का झटका रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न