
Earthquake in Myanmar: भूकंप के चलते पड़ोसी देश म्यांमार में भारी तबाही मची है। मृतकों की संख्या 700 के पास पहुंच गई है। 1600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। ऐसे मुश्किल वक्त में भारत ने म्यांमार को बड़ी मदद दी है। भारत ने आपदा से राहत के लिए 15 टन सामान म्यांमार भेज दिए हैं।
सामान ढोने वाले विमान में रखकर टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, तैयार भोजन, पानी साफ करने की मशीनें, साफ-सफाई के किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी महत्वपूर्ण दवाएं भेजी गईं हैं।
म्यांमार स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है। 7.7 तीव्रता के भूकंप के चलते किसी भारतीय से मारे जाने या घायल होने की रिपोर्ट नहीं मिली है।
थाईलैंड में भारतीय दूतावास ने एक अलग बयान में लिखा, “बैंकॉक और थाईलैंड के अन्य हिस्सों में आए शक्तिशाली भूकंप के झटकों के बाद दूतावास थाई अधिकारियों के साथ संपर्क में है। स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। अब तक किसी भारतीय नागरिक से जुड़ी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। किसी भी आपात स्थिति में थाईलैंड में भारतीय नागरिकों को आपातकालीन नंबर +66 618819218 पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है।”
शुक्रवार से म्यांमार में भूकंप के कम से कम 14 झटके आए हैं। ज्यादातर झटके भूकंप के तुरंत बाद कई घंटों के दौरान आए। भूकंप विज्ञानियों के अनुसार इनकी तीव्रता 3 से 5 के बीच थी। सबसे ज्यादा शक्तिशाली 6.7 तीव्रता का झटका था जो बड़े भूकंप के लगभग 10 मिनट बाद आया। बड़े भूकंप का झटका रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता का था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।