ट्रम्प का बड़ा ऐलान: वॉशिंगटन के केनेडी सेंटर में होगा 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ

Published : Aug 23, 2025, 07:36 AM IST
Donald Trump

सार

FIFA 2026 Draw: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया कि 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ 5 दिसंबर को वॉशिंगटन DC के केनेडी सेंटर में होगा। यह आयोजन 48 टीमों और 104 मैचों वाला अब तक का सबसे बड़ा टूर्नामेंट होगा।

DID YOU KNOW ?
फीफा की शुरुआत?
फीफा की स्थापना 21 मई 1904 को पेरिस में हुई। मुख्यालय ज्यूरिख में है। टूर्नामेंट 1930 में उरुग्वे में शुरू हुआ और पहला विजेता भी उरुग्वे ने जीता।

Donald Trump Announce 2026 FIFA World Cup : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार, 22 अगस्त को ऐलान किया कि 2026 फीफा वर्ल्ड कप का ड्रॉ 5 दिसंबर को वॉशिंगटन DC के केनेडी सेंटर में आयोजित होगा। इस घोषणा ने कयासों को खत्म कर दिया कि यह ड्रॉ लास वेगास में हो सकता है, जैसा कि 1994 में हुआ था, जिसमें स्टीवी वंडर ने शिरकत की थी। ट्रम्प वर्तमान में केनेडी सेंटर के चेयरमैन हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक परफॉर्मिंग आर्ट वेन्यू में ड्रॉ की मेजबानी का फैसला लिया। यह वेन्यू मौजूदा समय में 257 मिलियन डॉलर के रेनोवेशन के दौर से गुजर रहा है और 2026 वर्ल्ड कप के लिए फीफा का नया अमेरिकी हेडक्वार्टर भी बनेगा। ट्रम्प ने इसे अमेरिका के 250वें फ्रीडम एनवर्सरी सेलिब्रेशन का 'शोपीस' बताया।

फीफा वर्ल्ड कप 2026 को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प ने क्या कहा?

ट्रम्प ने घोषणा ओवल ऑफिस में फीफा प्रेसीडेंट जियानी इंफेंटिनो और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ की। ट्रम्प लाल हैट पहनकर दिखे। उन्होंने टूर्नामेंट को 'शायद खेलों का सबसे बड़ा इवेंट' बताया। इंफेंटिनो ने इस महीनेभर चलने वाले इवेंट की तुलना '104 सुपर बाउल्स' से की, क्योंकि टूर्नामेंट अब 48 टीमों और 104 मैचों में हो गया है। इंफेंटिनो ने परंपरा तोड़ते हुए ट्रम्प को वर्ल्ड कप ट्रॉफी भी थमाई। ट्रम्प ने ट्रॉफी को अपने डेस्क पर रखा और मजाक में कहा, 'क्या मैं इसे रख सकता हूं?' इसके अलावा, इंफेंटिनो ने उन्हें फाइनल मैच के लिए पहली लाइन में पहला सीट वाला सेरेमोनियल टिकट भी सौंपा।

इसे भी पढ़ें- ट्रंप का बड़ा दांव: ताशकंद में जन्मे सर्जियो गोर होंगे भारत में नए अमेरिकी राजदूत

क्या फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ में शामिल होंगे ट्रम्प?

राष्ट्रपति ट्रम्प ने संकेत दिया कि वे ड्रॉ सेरेमनी में खुद हिस्सा ले सकते हैं, जिस पर इंफेंटिनो ने कहा, 'यह बहुत ही दिलचस्प है।' हालांकि, वॉशिंगटन DC 16 वर्ल्ड कप होस्ट शहरों में शामिल नहीं है, लेकिन ट्रम्प के पर्सनल इंट्रेस्ट और केनेडी सेंटर को नया सेंटर बनाने की योजना ने इसे प्रमुख वेन्यू बना दिया है।

फीफा वर्ल्ड कप ड्रॉ का आयोजन क्यों है खास?

  • ड्रॉ 48 टीमों और 104 मैचों के हिसाब से अब तक का सबसे बड़ा फीफा वर्ल्ड कप इवेंट होगा।
  • केनेडी सेंटर को 257 मिलियन डॉलर का नवीनीकरण मिला है और यह अमेरिका का नया फीफा हेडक्वार्टर बनेगा।
  • ट्रम्प का सीधा जुड़ाव और उनकी मीडिया स्टाइल इसे हाई प्रोफाइल बना रहा है।
  • अमेरिका के 250वें स्वतंत्रता एनवर्सरी सेलिब्रेशन इवेंट में भी यह इवेंट शोपीस की तरह दिखाई देगा।

इसे भी पढ़ें- "भारत टैरिफ का महाराजा.." ट्रंप के व्यापार सलाहकार ने भारत पर बोला हमला

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!