''हमास आतंकियों ने प्रेगनेंट महिला का पेट फाड़ा, अजन्मे बच्चे का सिर काटा''

Published : Oct 24, 2023, 12:05 PM ISTUpdated : Oct 24, 2023, 02:28 PM IST
Israel hamas 17th day war

सार

इजराइल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास के आतंकवादियों की क्रूरता ऐसी थी कि गर्भवती महिला का पेट चीरकर उसके अजन्मे बच्चे की हत्या कर डाली। 

Israel Hamas War. इजराइल हमास युद्ध के बीच इजराइल डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि हमास के आतंकवादियों ने जो बर्बरता की है, वह शॉकिंग है। आईडीएफ ने कहा कि सोशल मीडिया गाइडलाइंस की वजह से वे तस्वीरें जारी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हमास के आतंकवादियों ने एक गर्भवती इजराइली महिला का पेट फाड़ डाला और उसके अजन्मे बच्चे का गला रेत दिया। आईडीएफ ने सोशल मीडिया पोस्ट में यह जानकारी दी है।

17 दिन पहुंचा इजराइल-हमास युद्ध

इजराइल और फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध 17वें दिन पहुंच गया है। इस बीच इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि हमास के आतंकियों ने एक प्रेगनेंट महिला के साथ अमानवीय क्रूरता की। आतंकियों ने महिला का पेट फाड़ डाला और अजन्मे बच्चे को गला काट दिया। हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर बड़ा हमला किया और 5000 रॉकेट दागे। इस दौरान 2500 आतंकवादी इजराइल के शहरों में घुसे और लोगों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया, जिनमें से कईयों को मार डाला गया है।

 

 

5000 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

इजराइल हमास वार में अब तक करीब 5000 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से आधे से ज्यादा बच्चे हैं। हमास के रॉकेट हमले में इजराइल के 1400 लोगों की मौत हुई है जबकि इजराइली पलटवार में फिलीस्तीन के 4000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। इजराइल ने गाजा पट्टी में रहने वालों से कहा है कि वे जल्द से जल्द वह जगह छोड़कर चले जाएं क्योंकि जल्द ही इजराइल आर्मी के साथ गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई करने वाला है। हालांकि दुनिया भर के देशों ने इजराइल से ऐसा न करने की गुजारिश की है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनान के अब्दुल्ला ग्रुप को भी चेतावनी दी है।

यह भी पढ़ें

हमास आतंकियों ने कबूला-'उसकी बॉडी जमीन पर पड़ी थी, मैंने भी उस पर गोलियां बरसाईं'

 

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?