सार

इजराइल हमास युद्ध के दौरान इजराइली सिक्योरिटी एजेंसी ने कई आतंकवादियों को पकड़ा है और घटना के बारे में पूछताछ की है। इसमें कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

 

Israel Hamas War. इजराइल की सिक्योरिटी एजेंसी ने कुछ हमास आतंकियों से पूछताछ की है और हमले के दौरान की गई हैवानियत को भी कबूलवाया है। इस दौरान पकड़े गए तीन आतंकियों ने महिला के साथ हुई हैवानियत के बारे में जो जानकारी दी है, वह चौंकाने वाली है। आतंकियों ने कहा कि उसकी बॉडी जमीन पर पड़ी थी और हमने भी उस पर गोलियां बरसाई हैं। इजराइली सिक्योरिटी एजेंसी ने इस पूछताछ और कबूलनामे का वीडियो भी जारी किया है।

इजराइल सिक्योरिटी अथॉरिटी ने जारी किया वीडियो

हमास आतंकवादियों ने बीते 7 अक्टूबर को जब इजराइल पर हमला किया तो महिलाओं, बच्चों और महिला सैनिकों के साथ बहुत बदसलूकियां की थी। ऐसे ही आतंकियों को एक लेटेस्ट वीडियो इजराइल सिक्योरिटी अथॉरिटी ने जारी किया है। इस वीडियो में हमास के आतंकवादी बता रहे हैं कि उन्होंने कैसे सामान्य नागरिकों को बंधक बनाया और उन पर जुल्म किए थे। आतंकियों ने बताया कि हर बंधक को किडनैप करने के लिए उन्हें 10 हजार अमेरिकी डॉलर और गाजा में एक फ्लैट दिया गया है। बताया कि उनके हैंडलर्स ने साफ निर्देश दिए थे कि ज्यादा से ज्यादा बुजुर्गों और बच्चों को ही बंधक बनाना है। हैंडलर्स ने कहा कि हर घर की अच्छे से तलाशी लेनी है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बंधक बनाना है।

हमास आतंकियों का चौंकाने वाला खुलासा

इजराइली सिक्योरिटी एजेंसी की पूछताछ के दौरान हमास के आतंकियों ने बताया कि कैसे उन्होंने बंधक बनाने के बाद दो घरों को आग लगा दी थी। हमने अपना काम करने के बाद घरों को जला दिया। आतंकियों ने सुरक्षा एजेंसी को बताया कि जब भी उन्हें बंधकों को मारने की ऑर्डर मिला तो हमने उन पर गोलियां चलाई। वही, इजराइली सिक्योरिटी फोर्सेस ने दावा किया है कि इजराइल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद करीब 2500 आतंकवादियों ने इजराइल में घुसपैठ की और भारी मात्रा में तबाही मचाई। शहरों और गलियों तक में गोलीबारी की गई और लोगों को मारा गया। इसके बाद इजराइल पलटवार कर रहा है।

यह भी पढ़ें

इजराइली हमलों के बीच हमास आतंकियों ने और 2 बंधकों को छोड़ा-देखें वीडियो