इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवाई का संकल्प दोहराया है और वह लगातार हमले कर भी रहा है। इसी बीच हमास आतंकियों ने दो बंधकों को छोड़ दिया है। 

Israel Hamas War. इजराइल ने हमास पर जमीनी सैन्य कार्रवाई की शुरूआत कर दी है। इस बीच हमास आतंकियों के दो बंधकों को रिहा कर दिया है। इससे पहले भी हमास के आतंकियों ने दो अमेरिका नागरिकों को रिहा किया था। हमास के आतंकवादियों ने दो अमेरिकी महिलाओं जूडिथ ताई रानन और उनकी बेटी नताली शोशना रानन की रिहाई के कुछ दिनों बाद 2 और बंधकों को छोड़ा है। पढ़ें 10 प्वाइंट्स।

  • हमास ने कहा कि है कि इजराइली हमले में अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इजराइल लगातार हमले कर रहा है।
  • हमास मिलिट्री विंग ने कहा कि दो महिलाओं को मानवता के आधार पर छोड़ा गया है। इसके लिए कतर और इजिप्ट ने मध्यस्थता की है।
  • दो अमेरिकी महिलाओं को रिहा करने के बाद राफाह बॉर्डर से गाजा से बाहर निकाला गया है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हमास कम से कम 50 बंधकों को रिहा सकत सकता है क्योंकि रेड क्रॉस सोसायटी ने भी पहले की है।
  • इजराइल ने सोमवार को साफ किया कि हमास ने अभी 222 लोगों को बंधक बनाया है। इसके बाद इजराइल लगातार हमले कर रहा है।
  • इजराइल ने तत्काल बंधकों को रिहा करने का अल्टीमेटम दिया है क्योंकि वह गाजा पट्टी पर हमले के लिए तैयार बैठा है।
Scroll to load tweet…

  • इजराइल ने कहा कि देश के 75 साल के इतिहास में पहली बार हमास ने हमला करके 1400 लोगों को मार डाला है।
  • गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा कि अब तक 5000 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। 24 घंटे में 300 लोग मारे गए हैं।
  • गाजा हेल्थ मिनिस्ट्री का दावा है कि इजराइली हमले में कम से कम 2000 बच्चों की भी मौतें हो गई हैं।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीजफायर होता है तो हमास के फिर से हथियार इकट्ठा करने का मौका मिल जाएगा।
  • बीते 7 अक्टूबर 2023 को हमास के आतंकियों ने इजराइल पर जबरदस्त हमला किया था और 5 हजार रॉकेट दाग दिए थे।

यह भी पढ़ें

चीन के विदेश मंत्री करेंगे अमेरिका दौरा, मिडिल ईस्ट के हालात पर हो सकती है चर्चा