सार

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान भारी तबाही जारी है। इसी बीच वर्ल्ड के दूसरे देश भी सक्रिय हो रहे हैं। हाल ही में रूसियन प्रेसीडेंट ब्लादिमीर पुतिन ने चीन का दौरा किया था।

 

China-US Relation. इजराइल हमास वार के बीच चीन के विदेश मंत्री वांग यी इसी सप्ताह अमेरिकी दौरे पर जाने वाले हैं। यह विजिट इसलिए भी ज्यादा महत्वूर्ण है क्योंकि दोनों देशों के बीच तनाव भी बढ़ा है। रूस-यूक्रेन वार हो या फिर इजराइल और हमास के बीच की तकरार दोनों देशों का समर्थन अलग-अलग देशों को को रहा है। ऐसे में चाइनीज विदेश मंत्री का अमेरिका दौरा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजराइल और रूसी प्रेसीडेंट ने चीन का दौरा किया है।

अमेरिका के दौरे पर जाएंगे चीनी विदेश मंत्री

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार चीन के विदेश मंत्री वांग यी इस सप्ताह के अंत तक अमेरिका का दौरा कर सकते हैं। यह दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन और शी जिनपिंग की प्रस्तावित मीटिंग की भूमिका तैयार करने वाला होगा। दोनो राष्ट्रपति अगले महीने कैलिफोर्निया में मिलने वाले हैं। वहीं, चीनी विदेश मंत्री का कार्यक्रम यूएस विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ मिलने का है। इसके अलावा वे नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर जेक सुलियन से भी मिलेंगे। यह दौरा 26 से 28 अक्टूबर के बीच हो सकता है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि वांग यी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे या नहीं।

अमेरिकी विदेश मंत्री भी चीन गए थे

हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन का दौरा किया था और राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की थी। हाल फिलहाल अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ा है जिसकी वजह से यह दौरा ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह दौरा उस डेवलपमेंट के बाद सामने आया है, जब अमेरिका ने इजराइल का सपोर्ट किया है। वहीं चीनी विदेश मंत्री ने हाल ही में इजराइल को चेतावनी दी थी कि आत्मरक्षा की सीमा अब पार कर गई है। दोनों देशों के बीच तनाव को देखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच में भारतीय फैन को स्टेडियम में तिरंगा ले जाने से मना करने पर बवाल