ब्राज़ील की राजधानी ब्रासीलिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाज़ा गया। ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने खुद इस सम्मान को पीएम मोदी को भेंट किया। मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतवासियों को समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत-ब्राज़ील की अटूट मित्रता का प्रतीक है। यह सम्मान भारत की वैश्विक पहचान को और मज़बूती देता है।