Video: दुबई में भारतीय बिजनेसमैन ने बेटे को 18वें जन्मदिन पर दिया अनोखा गिफ्ट, लोगों की फटी की फटी रह गई आंखें

हते हैं दुनिया में हर मां-बाप की तमन्ना रहती है कि वो अपने बच्चों के लिए वो हर ख्वाहिश पूरा करे, जिसकी इच्छा बच्चे करते हो।

लेम्बोर्गिनी हुराकन STO कार गिफ्ट में। कहते हैं दुनिया में हर मां-बाप की तमन्ना रहती है कि वो अपने बच्चों के लिए वो हर ख्वाहिश पूरा करे, जिसकी इच्छा बच्चे करते हो। ऐसा ही कुछ अनोखा नजारा दुबई में देखने को मिला, जहां एक भारतीय बिजनेसमैन ने अपने बेटे को उसके 18वें जन्मदिन के मौके 5 करोड़ की कीमत वाली लेम्बोर्गिनी हुराकन STO कार गिफ्ट दी। इससे जुड़ा एक वीडियो बर्थडे बॉय तरुष ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गया। उसने पोस्ट करते हुए लिखा कि  मेरे 18वें जन्मदिन को जादुई बनाने के लिए मेरे पिता विवेक कुमार रूंगटा ने मुझे मेरी ड्रीम कार गिफ्ट की है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को पिछले महीने पोस्ट किया गया था, तब से, क्लिप को 1.1 मिलियन (11 लाख) से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके अलावा वीडियो को लाखों लाइक्स मिले और शेयर भी किया गया। लेम्बोर्गिनी हुराकन STO कार का रंग पीला है, जो किसी फिक्शन मूवी में एक्टर द्वारा इस्तेमाल की जाने वाले सुपर कार की तरह दिखती है। बर्थडे बॉय वीडियो में बहुत ही प्यार से अपने पिता को गले लगाता है और केक भी काटता है।

Latest Videos

 

 

लेम्बोर्गिनी की सुपर कार

लेम्बोर्गिनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार हुराकन STO सुपर-स्पोर्ट्स कार है, जो एक सिंगल सीटर है। इसमें वी10 इंजन लगा हुआ है, जो कार को स्पीड देने का काम करती है। आपको बता दें कि लेम्बोर्गिनी दुनिया के उन चुनिंदा कार कंपनी में से एक है, जो अपने सुपर कार के लिए जानी जाती है।

ये भी पढ़ें: कनाडाई कंपनी को भारतीय शख्स का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, भरनी पड़ी भारी-भरकम रकम

Share this article
click me!

Latest Videos

केजरीवाल ने चेताया, कहा- सब कुछ हो जाएगा बंद #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग
Manmohan Singh Death: मनमोहन सिंह के लिए मोदी सरकार ने किया बड़ा फैसला, कांग्रेस को भी दे दी जानकारी
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts