प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के तिआनजिन पहुंचे जहां उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन से पहले राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। यह मुलाकात भारत-चीन रिश्तों में नरमी के संकेतों के बीच हुई है। पीएम मोदी सात साल बाद चीन के दौरे पर हैं और दस महीनों में जिनपिंग से उनकी यह दूसरी मुलाकात है। पिछली मुलाकात रूस के कजान में ब्रिक्स 2024 सम्मेलन के दौरान हुई थी। इस बैठक को दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।