नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुए प्लेन हादसे में अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। एक पायलट का रेस्क्यू कर लिया गया है। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
Nepal Plane Crash : नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार, 24 जुलाई को एक प्लेन क्रैश में 18 लोगों की मौत हो गई। 19 पैसेंजर को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा सौर्य एयरलाइंस का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद ही झटके खाने लगा और जमीन से टकरा गया। जिससे उसमें आग लग गई और हर तरफ धुआं ही धुआं हो गया। हादसे में एक पायलट का रेस्क्यू कर लिया गया है। इस हादसे का वीडियो भी सामने आ चुका है।
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रेस्क्यू
प्लेन हादसे के बाद त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चारों तरफ काला धुआं छा गया। पुलिस और फायर फाइटर्स हादसे वाली जगह पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं। 'द काठमांडू पोस्ट' की रिपोर्ट के अनुसार, प्लेन सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर उड़ा और रनवे पर कुछ दूर जाकर ही एयरपोर्ट के पूर्वी हिस्से में क्रैश हो गया। इस हादसे में 37 साल के पायलट एमआर शाक्य को ही बचाया जा सका है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो
नेपाल में कौन सा प्लेन क्रैश
हादसे का शिकार विमान बॉम्बार्डियर CRJ-200ER था, जो साल 2003 में बना था। एयरलाइंस की तरफ से बताया गया कि विमान को एयरलाइंस के स्टाफ रिपेयरिंग के लिए पोखरा ले जा रहे थे। विमाम ने रवने-2 से टेक ऑफ किया और रनवे 20 पर जाकर क्रैश हो गया।
नेपाल प्लेन हादसे की असली वजह
अब की शुरुआती जानकारी में पता चला है कि काठमांडू में विमान हादसे की वजह गलत टर्न कराना है। उड़ान भरने के बाद उसे लेफ्ट लाइड मुड़ना था लेकिन वह राइट साइड चला गया, जिससे उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही हादसे का शिकार हो गया। हालांकि, इस पर अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आई है। इसके आने के बाद ही क्रैश की असली वजह सामने आ पाएगी।
इसे भी पढ़ें
Nepal Plane Crash: 8 डरावने हादसे, कहीं बनी जल समाधि-कहीं 573 लोग राख
30 साल में 29 Plane Crash: नेपाल में सबसे ज्यादा विमान हादसे की 5 वजह