पाकिस्तान के गृहमंत्री बोले-दुनिया की परवाह नहीं, करेंगे मदद, अफगानिस्तान हमारा भाई, उठी प्रतिबंध की मांग

अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे। 

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने वाले तालिबान (Taliban) को पाकिस्तान (Pakistan) हर स्तर पर मदद का ऐलान कर रहा है। वह दुनिया के देशों की परवाह किए बगैर उसको मदद पहुंचा रहा। पाकिस्तान के गृहमंत्री (Home Minister) शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने साफ कहा है कि उनकी सरकार बिना किसी दबाव में आए मदद करती रहेगी। हम भाई-भाई हैं, वे हमारे पड़ोसी हैं। 

पाकिस्तान लगातार पहुंचा रहा मदद

Latest Videos

अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे। अब जब तालिबान ने पूर्ण कब्जा कर लिया है तो पाक सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही राशन व अन्य मदद पहुंचाया। इसके अलावा आईएसआई प्रमुख लगातार वहां कैंप करने पहुंच जा रहे हैं। 

पाकिस्तान के रवैये के बाद प्रतिबंध की मांग

दरअसल, तालिबान सरकार लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर क्रूरता पर उतारू है। तालिबानी वहां की महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार कर रहे। लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान इस देश की मदद और उसे विश्व के अन्य देशों से मान्यता दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहा है। ऐसे में तमाम मानवाधिकार संगठन पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध की मांग करने लगे हैं। 

पाकिस्तान में पहुंचा है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

गृहमंत्री के बयान को लेकर हर ओर खलबली है। यह इसलिए कि उसका एक सबसे बड़ा मददगार अमेरिका है और उसका एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सेक्रेटरी वेंडी शर्मन की लीडरशिप में पाकिस्तान आया हुआ है। 

यह भी पढ़ें:

पर्यटन उद्योग होगा फिर गुलजार: विदेशी सैनालियों को भारत भ्रमण की अनुमति, 15 अक्टूबर से जारी होगा टूरिस्ट वीजा

जम्मू-कश्मीर: जो पीढ़ियों से इस बगिया को संजोते रहे, उनके खून से ही जन्नत हुआ लहूलुहान, बूढ़ी मां का विलाप रूह चीर देने वाला

केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा: खरीद पोर्टल के इंट्रीग्रेशन से बिचौलियों की सांसत, उपज बेचने में होगी आसानी

कर्नाटक में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबियों और महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजीत पवार के रिश्तेदारों पर आईटी रेड

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market