अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे।
इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने वाले तालिबान (Taliban) को पाकिस्तान (Pakistan) हर स्तर पर मदद का ऐलान कर रहा है। वह दुनिया के देशों की परवाह किए बगैर उसको मदद पहुंचा रहा। पाकिस्तान के गृहमंत्री (Home Minister) शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने साफ कहा है कि उनकी सरकार बिना किसी दबाव में आए मदद करती रहेगी। हम भाई-भाई हैं, वे हमारे पड़ोसी हैं।
पाकिस्तान लगातार पहुंचा रहा मदद
अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे। अब जब तालिबान ने पूर्ण कब्जा कर लिया है तो पाक सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही राशन व अन्य मदद पहुंचाया। इसके अलावा आईएसआई प्रमुख लगातार वहां कैंप करने पहुंच जा रहे हैं।
पाकिस्तान के रवैये के बाद प्रतिबंध की मांग
दरअसल, तालिबान सरकार लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर क्रूरता पर उतारू है। तालिबानी वहां की महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार कर रहे। लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान इस देश की मदद और उसे विश्व के अन्य देशों से मान्यता दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहा है। ऐसे में तमाम मानवाधिकार संगठन पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध की मांग करने लगे हैं।
पाकिस्तान में पहुंचा है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल
गृहमंत्री के बयान को लेकर हर ओर खलबली है। यह इसलिए कि उसका एक सबसे बड़ा मददगार अमेरिका है और उसका एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सेक्रेटरी वेंडी शर्मन की लीडरशिप में पाकिस्तान आया हुआ है।
यह भी पढ़ें: