पाकिस्तान के गृहमंत्री बोले-दुनिया की परवाह नहीं, करेंगे मदद, अफगानिस्तान हमारा भाई, उठी प्रतिबंध की मांग

Published : Oct 07, 2021, 11:09 PM IST
पाकिस्तान के गृहमंत्री बोले-दुनिया की परवाह नहीं, करेंगे मदद, अफगानिस्तान हमारा भाई, उठी प्रतिबंध की मांग

सार

अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे। 

इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा जमाने वाले तालिबान (Taliban) को पाकिस्तान (Pakistan) हर स्तर पर मदद का ऐलान कर रहा है। वह दुनिया के देशों की परवाह किए बगैर उसको मदद पहुंचा रहा। पाकिस्तान के गृहमंत्री (Home Minister) शेख रशीद (Sheikh Rashid) ने साफ कहा है कि उनकी सरकार बिना किसी दबाव में आए मदद करती रहेगी। हम भाई-भाई हैं, वे हमारे पड़ोसी हैं। 

पाकिस्तान लगातार पहुंचा रहा मदद

अफगानिस्तान पर कब्जा के लिए युद्ध के दौरान भी पाकिस्तान अपने आतंकी संगठनों के माध्यम से तालिबान को मदद कर रहा था। पाकिस्तानी सेना के कई अफसर तालिबान की ओर से लड़ते हुए अफगानी सेना के हाथों मारे गए थे। अब जब तालिबान ने पूर्ण कब्जा कर लिया है तो पाक सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है। अभी कुछ दिनों पहले ही राशन व अन्य मदद पहुंचाया। इसके अलावा आईएसआई प्रमुख लगातार वहां कैंप करने पहुंच जा रहे हैं। 

पाकिस्तान के रवैये के बाद प्रतिबंध की मांग

दरअसल, तालिबान सरकार लगातार मानवाधिकारों का उल्लंघन कर क्रूरता पर उतारू है। तालिबानी वहां की महिलाओं, अल्पसंख्यकों पर लगातार अत्याचार कर रहे। लेकिन इन सबके बावजूद पाकिस्तान इस देश की मदद और उसे विश्व के अन्य देशों से मान्यता दिलाने के लिए लॉबिंग कर रहा है। ऐसे में तमाम मानवाधिकार संगठन पाकिस्तान पर भी प्रतिबंध की मांग करने लगे हैं। 

पाकिस्तान में पहुंचा है अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल

गृहमंत्री के बयान को लेकर हर ओर खलबली है। यह इसलिए कि उसका एक सबसे बड़ा मददगार अमेरिका है और उसका एक प्रतिनिधिमंडल डिप्टी सेक्रेटरी वेंडी शर्मन की लीडरशिप में पाकिस्तान आया हुआ है। 

यह भी पढ़ें:

पर्यटन उद्योग होगा फिर गुलजार: विदेशी सैनालियों को भारत भ्रमण की अनुमति, 15 अक्टूबर से जारी होगा टूरिस्ट वीजा

जम्मू-कश्मीर: जो पीढ़ियों से इस बगिया को संजोते रहे, उनके खून से ही जन्नत हुआ लहूलुहान, बूढ़ी मां का विलाप रूह चीर देने वाला

केंद्र सरकार का किसानों को तोहफा: खरीद पोर्टल के इंट्रीग्रेशन से बिचौलियों की सांसत, उपज बेचने में होगी आसानी

कर्नाटक में पूर्व सीएम येदियुरप्पा के करीबियों और महाराष्ट्र में डिप्टी सीएम अजीत पवार के रिश्तेदारों पर आईटी रेड

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

‘अपने भाई से शादी करने वाली महिला नहीं चाहिए’: ट्रंप ने इल्हान उमर पर फिर साधा निशाना-क्यों?
पाकिस्तान के जज के चैंबर में अजब चोरी: 2 सेब+1 हैंडवॉश गायब-FIR दर्ज फिर क्यों मचा हंगामा?