पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 14.91 रुपए और डीजल की कीमत में 18.44 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। इससे पेट्रोल की कीमत पहली बार 300 के पार पहुंच गई है।
इस्लामाबाद। महंगाई की मार से बेहाल पाकिस्तान की गरीब जनता पर वहां की सरकार ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ाकर कहर बरपाया है। पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार पेट्रोल की कीमत 300 रुपए (पाकिस्तानी) से ऊपर पहुंच गई है।
पाकिस्तान में इस वक्त केयर टेकर गवर्नमेंट है। इस सरकार का मुख्य काम चुनाव कराना और नई सरकार बनने पर उसे सत्ता सौंप देना है। नई सरकार बनने तक केयर टेकर गवर्नमेंट सत्ता संभाल रही है। इसने पेट्रोल की कीमत 14.91 रुपए और हाई स्पीड डीजल की कीमत 18.44 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है।
305.36 रुपए प्रति लीटर है पेट्रोल की कीमत
पाकिस्तान में बिजली की बढ़ती दरों को लेकर हाहाकार मचा है। इस बीच देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें इतिहास में पहली बार 300 रुपए के पार पहुंच गई हैं। इससे गंभीर आर्थिक स्थिति से जूझ रहे लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कीमत बढ़ने के बाद पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 305.36 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 311.84 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
बिजली की दरें बढ़ने के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
पाकिस्तान में बिजली की दरों में बहुत अधिक वृद्धि हुई है। इसके खिलाफ लोग सड़क पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग बिजली बिल जला रहे हैं। बिजली वितरण कंपनियों के अधिकारियों से लोगों का टकराव हो रहा है।
यह भी पढ़ें- सुसाइड अटैक से दहला पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा, सेना के 9 जवानों की मौत
आर्थिक संकट का सामना कर रहा पाकिस्तान
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने सबसे भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। सरकार के सामने डिफॉल्ट होने का खतरा है। कर्ज के लिए वह IMF के दरवाजे पर है। IMF की शर्तों को पूरा करने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने बिजली और पेट्रोल की कीमतें बढ़ाई हैं। इससे पहले से ही आर्थिक तंगी से परेशान आम लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- नवाज शरीफ के सिक्योरिटी गार्ड पर क्यों दर्ज हुई शिकायत? लंदन पुलिस कर रही मामले की जांच