अमेरिकी लड़ाकू विमान F-35 में भी हो गई Made in China की घुसपैठ, पता लगते ही पेंटागन ने लिया यह फैसला

अमेरिका के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35 के इंजन में मेड इन चाइना पार्ट मिला है। इसके बाद रक्षा मुख्यालय पेंटागन ने नए विमान की डिलीवरी पर रोक लगा दी है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 8, 2022 6:51 AM IST / Updated: Sep 08 2022, 12:24 PM IST

वाशिंगटन। अमेरिका के पांचवी पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35 को दुनिया के सबसे अच्छे फाइटर प्लेन में गिना जाता है। स्टील्थ (रडार की पकड़ में नहीं आना) की क्षमता इसे खास बनाती है। हालांकि इस विमान में मेड इन चाइना सामान की घुसपैठ हो गई है। अमेरिकी सेना मुख्यालय पेंटागन को जानकारी मिली की F- 35 विमान के इंजन में लगा एक मैग्नेट चीन की सामग्री से बनाया गया है, जिसकी इजाजत नहीं थी। 

विमान बनाने वाली कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने पाया कि विमान के जेट इंजन का एक पार्ट मेड इन चाइना है। इसके बाद पेंटागन ने नए F- 35 विमान स्वीकार करने पर रोक लगा दी। ज्वाइंट प्रोग्राम ऑफिस के प्रवक्ता रसेल गोमेरे ने कहा कि डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट मैनेजमेंट एजेंसी ने 19 अगस्त को इसके बारे में नोटिस दिया था। 

Latest Videos

टर्बोमशीन पंप्स में लगा था चीन में बना मैग्नेट
बताया गया था कि F-35 के टर्बोमशीन पंप्स में लगा मैग्नेट चीन में बना था। इसके बाद तुरंत नए F-35 स्वीकार करना बंद कर दिया गया। इन टर्बोमशीन को हनीवेल नाम की कंपनी बनाती है। रसेल गोमेरे ने अपने बयान में कहा कि सावधानी बरतते हुए  F-35 की डिलीवरी पर एक अस्थायी रोक लगाई गई है। चीन में बने चुंबक से F-35 की संवेदनशील जानकारी तक पहुंच नहीं होती। वर्तमान में इस्तेमाल किए जा रहे F-35 के लिए कोई सुरक्षा समस्या नहीं है।

यह भी पढ़ें- अपने सामने 16 कैदियों को फांसी चढ़ते देख बारी आने से पहले ही मर गई महिला, शव के साथ जल्लाद ने किया यह सलूक

विमान को नहीं खतरा
द हिल की रिपोर्ट के अनुसार एफ-35 ज्वाइंट प्रोग्राम ऑफिस ने भी पुष्टि की कि यह हिस्सा पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के उड़ान को प्रभावित नहीं करता है। जो विमान पहले से सेवा में हैं उन्हें कोई खतरा नहीं है। विमान के इंजन में मिला चुंबक सूचना प्रसारित नहीं करता है। इसके चलते विमान की जानकारी लीक होने का खतरा नहीं है। गौरतलब है कि F-35 अमेरिका का प्रमुख लड़ाकू विमान है। एक इंजन वाला यह विमान रडार की पकड़ में नहीं आता। इसका डिजाइन ऐसा है जिससे इसका रडार क्रॉस सेक्शन कम हो जाता है। इसके साथ ही विमान का पेंट और मटेरियर ऐसा है जो रडार द्वारा भेजे गए सिग्नल को सोख लेता है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़: संकट में याद आया भारत, पहले आलू-प्याज और अब कॉटन की आस
 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन