पीएम नरेंद्र मोदी के गुयाना पहुंचने पर राष्ट्रपति इरफान अली ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। इस दौरान कैबिनेट के तमाम मंत्री भी वहां पर मौजूद नजर आए। पीएम मोदी यहां संसद के विशेष सत्र को भी संबोधित करेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी गुयाना पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत एयरपोर्ट पर देखने को मिला। इस दौरान गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली और कैबिनेट के कई मंत्री वहां पर मौजूद रहें। राष्ट्रपति इरफान अली ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया और इसके बाद मौजूद अन्य लोगों से उनका परिचय करवाया। गुयाना के जॉर्जटाइन में औपचारिक स्वागत के साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी गुयाना की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति इरफान अली के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और संसद की विशेष बैठक को भी संबोधित करेंगे। इसी के साथ वह भारत कैरिकॉम शिखर सम्मेलन को लेकर तमाम देशों के नेताओं के साथ शामिल भी होंगे।