LAC पर टकराव खत्म! टेंट, स्ट्रक्चर... भारत चीन ने अब तक क्या-क्या हटाया?

भारत चीन सीमा पर गतिरोध को समाप्त करने वाले समझौते का असर देखने को मिल रहा है। इस बीच दोनों ही सेनाओं की ओर से पीछे हटने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

/ Updated: Oct 25 2024, 01:34 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच गतिरोध को समाप्त करने के लिए हुए समझौते का असर दिखने लगा है। LAC से सैनिकों ने पीछे हटने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट में रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया कि लद्दाख सेक्टर में डेमचोक और देपसांग मैदान में 2 बिंदुओं पर सैनिक पीछे हट रहे हैं। इसी के साथ ही भारतीय सैनिकों की ओर से भी ऐसी ही पहल देखने को मिल रही है। भारतीय सैनिक भी संबंधित क्षेत्रों से उपकरणों को पीछे के स्थान पर खींचने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। 

गौरतलब है कि जून 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद दोनों देशों के बीच में संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। हालांकि भारत और चीन की सीमा पर टकराव को खत्म करने का संदेश नई समझौते के बाद दिख रहा है। हालांकि विवादित क्षेत्र से सैनिकों के हटने में थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जैसे ही समझौते की घोषणा हुई उसके तुरंत बाद ही डिसइंगेजमेंट की तैयारी शुरू हो गई। इसके बाद रास्ता रोक रहे अस्थायी ढांचों को हटा देने से गश्त शुरू हो जाएगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से गुरुवार को जानकारी दी गई थी कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर जमीनी स्थिति बहाल करने को लेकर व्यापक सहमति बनी है। इसमें गश्त और मवेशियों को चराने की अनुमति देना भी शामिल है।