जेलेंस्की ने फिर की पीएम मोदी की तारीफ, रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कही बड़ी बात

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया है और कहा है कि वह ही इस युद्ध को रुकवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने युद्ध के बीच दोनों देशों का दौरा भी किया था।

/ Updated: Oct 28 2024, 10:04 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

रूस और यूक्रेन युद्ध को ढाई साल से अधिक का समय गुजर चुका है। इस बीच एक बार फिर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसमें कोई भी शक नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी इस युद्ध को रुकवा सकते हैं। वहीं इस दौरान जेलेंस्की आने वाली कड़ाके की ठंड को लेकर भी परेशान नजर आएं। उन्होंने कहा कि दोनों ही देशों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है और ऐसे में सैनिकों के लिए युद्ध लड़ना एक बड़ी चुनौती होगी। यह चिंता दोनों ही देशों के सैनिकों के लिए जाहिर की गई है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युद्ध के बीच ही दोनों देशों का दौरा किया था। इसी के साथ उन्होंने शांति की अपील भी की थी।