BRICS समिट के लिए रूस रवाना हुए PM Modi, जानें क्यों टिकी कई देशों की निगाहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स समिट के लिए रूस रवाना हुए। पीएम मोदी की यह यात्रा कई मायनों में खास होने वाली है और दुनिया की निगाहें इस यात्रा पर टिकी हुई हैं।
पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार की सुबह ही कजान के लिए रवाना हो गए। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी कई देशों के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान तमाम विषयों पर चर्चा भी होगी। पूरी दुनिया की निगाहें इसी बात पर टिकी हुई हैं कि आखिर पीएम मोदी की किन-किन देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठकें होंगी। पीएम मोदी का यह दौरा कई मायनों में खास रहने वाला है। मीडिया रिपोर्ट में जानकारी दी गई कि पीएम मोदी ने रूस जाने से पहले कहा कि 'भारत ब्रिक्स के अंदर घनिष्ठ सहयोग को महत्व देता है। यह दूसरों से जुड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है।'