राष्ट्रपति पुतिन ने बिडेन को दिया अल्टीमेटम, कहा- जंग में रूस को हराना नामुमकिन, अमेरिका ने यूक्रेन को युद्ध में धकेला

पश्चिम स्थानीय संघर्ष को वैश्विक संघर्ष में बदलने की कोशिश कर रहा है और हम उचित तरीके से प्रतिक्रिया देंगे। हम अपने देश के अस्तित्व के बारे में बात कर रहे हैं।

Ukaraine-Russia war: यूएस प्रेसिडेंट बिडेन की यूक्रेन यात्रा के एक दिन बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को देशवासियों को संबोधित किया। यूक्रेन हमले के एक साल पूरा होने के तीन दिन पहले पुतिन ने कहा कि कदम दर कदम, हम सावधानीपूर्वक और व्यवस्थित रूप से उन लक्ष्यों को हासिल करेंगे जो हमारे सामने हैं। यूक्रेन की हालत के लिए पूरी तरह से पश्चिमी देश जिम्मेदार हैं। यूक्रेन को अमेरिका ने ही युद्ध में धकेला है और वह ही उसे निकालने के लिए प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पश्चिम स्थानीय संघर्ष को वैश्विक संघर्ष में बदलने की कोशिश कर रहा है और हम उचित तरीके से प्रतिक्रिया देंगे। हम अपने देश के अस्तित्व के बारे में बात कर रहे हैं।

हम हमेशा से शांति चाहे लेकिन हमारे पीठ पीछे रची जा रही साजिश

Latest Videos

पुतिन ने यूक्रेन वॉर को खत्म करने को लेकर कहा कि हम इस समस्या को शांतिपूर्ण तरीके से हल करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। इस कठिन संघर्ष से शांतिपूर्ण तरीके से बातचीत कर रहे थे लेकिन हमारी पीठ पीछे एक बहुत अलग परिदृश्य तैयार किया जा रहा था। पुतिन ने कहा कि हमने शुरुआत में जंग को टालने के लिए तमाम डिप्लोमैटिक कोशिशें कीं लेकिन नाटो और अमेरिका ने इन्हें कामयाब नहीं होने दिया। हम अब भी बातचीत चाहते हैं लेकिन इसके लिए शर्तें मंजूर नहीं है। हमें युद्ध के लिए उकसाया गया। हम अपने देश के लिए इस संघर्ष में उतरे। इसके लिए अमेरिका सीधे तौर पर जिम्मेदार है। पुतिन ने कहा कि यूक्रेन को लॉन्ग रेंज डिफेंस सिस्टम दिए जा रहे हैं। हमारे बॉर्डर पर इसकी वजह से खतरा मंडरा रहा है। रूस और यूक्रेन का मामला लोकल था। अमेरिका और उसके साथियों ने इसे दुनिया का मसला बना दिया।

वेस्टर्न पॉवर्स का मंसूबा पूरा नहीं होने देंगे, रूस को हराना नामुमकिन

राष्ट्रपति पुतिन ने सीधे तौर पर नाटो देशों पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग कीव और यूक्रेन के कंधों पर रखकर बंदूक चला रहे हैं। यूक्रेन केा मूर्ख बना रहे हैं। अमेरिका और उसके साथी महज अपना दबदबा बढ़ाने की साजिश के खातिर दूसरों को मोहरा बना रहे हैं। वेस्टर्न पावर ने ही जंग के जिन्न को बोतल से बाहर निकाला है, और वो ही इसे वापस बोतल में डाल सकते हैं। हम तो सिर्फ अपने देश और लोगों की हिफाजत करना चाहते हैं और यही कर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जंग यूक्रेन के लोगों से नहीं है, क्योंकि वो तो वहां की हुकूमत के बंधक हैं। दुनिया ये कान खोलकर सुन ले कि रूस को जंग के मैदान में हराना नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन पहुंच अमेरिका ने दिया रूस-चीन को कड़ा संदेश: दुनिया की इंटेलीजेंस को भनक तक नहीं लगी और...

यूएस प्रेसिडेंट अचानक पहुंचे यूक्रेन, दुनिया चौक गई कीव की सड़कों पर टहलते देख

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025