सार

यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन के यूक्रेन दौरे से रूसी इंटेलीजेंस की सबसे अधिक किरकिरी हुई है। दरअसल, रूसी इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के कीव पहुंच रहे हैं।

US President in Kyiv: यूएस राष्ट्रपति जो बिडेन ने अचानक से यूक्रेन पहुंचकर दुनिया को चौका दिया है। रूस और चीन ही नहीं दुनिया की सारी इंटेलीजेंस एजेंसियों के अंदरखाने में खलबली मची हुई है। दरअसल, दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति एक युद्ध क्षेत्र में अचानक से पहुंच जाते हैं और किसी को भनक तक नहीं लगती। यह ऐसे समय हुआ है जब दुनिया की महाशक्ति बनने की होड़ में चीन से अमेरिका लगातार आमना-सामना कर रहा, रूस जैसी महाशक्ति अपने प्रतिबंधों को लेकर खार खाए बैठा है।

मेरी मौजूदगी इसकी मिसाल है कि हम साथ खड़े हैं

यूक्रेन की राजधानी ​​​​​​​कीव पहुंचे प्रेसिडेंट जो बिडेन ने कहा कि रूस की कोशिश है कि वो यूक्रेन को दुनिया के नक्शे से मिटा दे। पुतिन को लगा था कि वो हमें अलग-थलग कर देंगे लेकिन एक साल बाद भी हम साथ खड़े हैं। मेरी यहां मौजूदगी इसकी मिसाल है। उन्होंने कहा कि रूस की इकोनॉमी को हमने बैन लगाकर बिल्कुल तबाह कर दिया है। हम खुले तौर पर कह रहे कि हम यूक्रेन की मदद कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। यूक्रेन केा नए हथियार और एयर डिफेंस रडार दिए जाएंगे। प्रेसिडेंट बिडेन ने यूक्रेन को 500 मिलियन डॉलर, जैवलिन मिसाइल, हॉवित्जर तोपें और आर्टिलरी सपोर्ट देने का भी ऐलान किया है।

एक साल से जारी है यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध

रूस ने पिछले साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला किया था। इसके पहले यूक्रेन के दो विद्रोही क्षेत्रों को देश के रूप में मान्यता देने के साथ मदद के लिए अपने सैनिकों को उतार दिया। इसके अगले दिन रूस ने यूक्रेन में भारी तबाही मचा दी। इसके बाद दोनों देश पीछे हटने को तैयार नहीं। उधर, अमेरिका ने यूक्रेन का साथ देते हुए रूस पर तमाम  तरह के प्रतिबंध लगा दिए। बता दें कि इस जंग में अब तक हजारों सैनिक मारे जा चुके हैं। हालांकि, दोनों ही पक्षों ने कोई आंकड़ा कभी सार्वजनिक नहीं किया।

यह भी पढ़ें:

तुर्किए गई भारतीय रिलीफ टीम्स का पीएम मोदी ने हौसला बढ़ाया, बोले-जब कहीं तिरंगा पहुंचता है तो वहां लोग निश्चिंत हो जाते कि अब सब अच्छा होगा

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने स्वीकारी बदहाली, बोले- हम एक दिवालिया देश में रह रहे, नौकरशाहों और राजनेताओं ने बर्बाद कर दिया…