सार
जेलेंस्की के बिडेन को रिसीव करते और फिर कीव की सड़कों पर पैदल टहलते हुए दोनों के फोटो से रूस भी दंग रह गया है। क्योंकि बिडेन के दौरे को लेकर किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।
US President Kyiv visit: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच में सोमवार को यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन अचानक से यूक्रेन पहुंच गए। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ प्रेसिडेंट बिडेन की फोटो आते ही पूरी दुनिया चौक गई। जेलेंस्की के बिडेन को रिसीव करते और फिर कीव की सड़कों पर पैदल टहलते हुए दोनों के फोटो से रूस भी दंग रह गया है। क्योंकि बिडेन के दौरे को लेकर किसी को कानों कान खबर तक नहीं हुई।
कुछ देर पहले बजा हवाई हमले का सायरन
बिडेन के यूक्रेन पहुंचने के कुछ ही मिनट पहले कीव में रूस के हवाई हमले का सायरन बजा था। हर ओर अलर्ट था। इसी बीच एक ब्लैक शेवरले कार में बिडेन दिखे। जानकारों की मानें तो यूक्रेन पर रूसी हमले का एक साल पूरा होने को है। चार दिन बाद पूरा एक साल युद्ध को हो जाएगा। कुछ दिन पहले ही अमेरिका ने यह ऐलान किया था कि वह किसी भी सूरत में यूक्रेन का साथ नहीं छोड़ेंगे।
कीव को पहले ही नो-फ्लाई जोन बना दिया
हालांकि, बिडेन की कीव यात्रा के पहले ही यूएस सिक्योरिटी चौकन्ना हो गई थी। कीव को पहले की नो-फ्लाई जोन में तब्दील कर दिया गया था। अमेरिकी मिसाइल शील्ड को एक्टिव कर दिया गया था। बिडेन के कीव पहुंचने के पहले ही सड़कों को भी पैक कर दिया गया था। हालांकि, इतना सब करने के बाद बेहद गोपनीयता बरती गई थी।
Russia इंटेलीजेंस की हुई दुनिया में किरकिरी
यूएस प्रेसिडेंट जो बिडेन के यूक्रेन दौरे से रूसी इंटेलीजेंस की सबसे अधिक किरकिरी हुई है। दरअसल, रूसी इंटेलीजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी कि अमेरिकी राष्ट्रपति यूक्रेन के कीव पहुंच रहे हैं। प्रेसिडेंट बिडेन सबसे पहले पोलैंड पहुंचे। यहां राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा के साथ मीटिंग की। फिर यूक्रेन से यह मैसेज रूस को पास किया गया कि वीवीआईपी मूवमेंट की वजह से कीव का क्षेत्र नो-फ्लाइट जोन रखा गया है। इसके कुछ ही देर में बाद बिडेन सीधे कीव पहुंचे। सेंट माइकल गोल्डन डोम्ड मॉन्टेसरी के पास कार से बिडेन के उतरने और सड़कों पर भ्रमण के फोटोज सामने आने के बाद पूरी दुनिया के साथ रूसी इंटेलीजेंस भी जान पाया।
यह भी पढ़ें: