ट्रंप प्रशासन ने अफ़गान वीज़ा किया बंद-US ने अचानक क्यों बदला इमिग्रेशन सिस्टम?

Published : Nov 29, 2025, 06:54 AM IST
 Trump Admin Afghan Visa Asylum Suspension After DC Shooting

सार

Afghan Visa Suspension: DC शूटिंग के तुरंत बाद अफ़गान वीज़ा और असाइलम फैसलों पर अचानक रोक क्यों लगी? क्या कोई सुरक्षा खतरा सामने आया है? ट्रंप एडमिन के हाई-अलर्ट आदेश ने इमिग्रेशन सिस्टम को क्यों रातोंरात फ्रीज़ कर दिया-सवाल कई, जवाब अभी तक गुप्त।

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में पिछले हफ्ते व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी ने पूरे सिस्टम को हिला दिया है। इस हमले में दो नेशनल गार्ड सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए, और इसके कुछ ही घंटों बाद ट्रंप प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अफ़गान पासपोर्ट पर जारी होने वाले सभी वीज़ा और देश भर में चल रहे सभी असाइलम फैसलों पर तुरंत रोक लगा दी। यह फैसला अचानक आया और लाखों लोगों को हैरान कर गया। सवाल उठ रहा है कि आखिर गोलीबारी और वीज़ा-असाइलम रोक के बीच क्या संबंध है? क्या कोई बड़ा सुरक्षा इनपुट मिला है? या फिर यह एक एहतियाती कदम है जो आगे तक असर डाल सकता है?

US इमिग्रेशन सिस्टम में बड़ा झटका

अमेरिका में DC नेशनल गार्ड शूटिंग के बाद US इमिग्रेशन सिस्टम में बड़ा झटका लगा है। ट्रंप प्रशासन ने अफ़गान पासपोर्ट धारकों के लिए वीज़ा जारी करने पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है, जबकि USCIS ने देश भर में सभी असाइलम फैसलों को रोक दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम “नेशनल सिक्योरिटी” की तात्कालिक जरूरतों के तहत लिया गया है। इस पूरे घटनाक्रम ने अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी, माइग्रेशन सिस्टम और इंटरनल इंटेलिजेंस से जुड़े कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

 

क्या DC शूटिंग ने अमेरिकी सिक्योरिटी सिस्टम में खतरे की घंटी बजा दी?

व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर गोलीबारी शुरू होती है। फायरिंग के साथ ही कई सरकारी इमारतों को लॉकडाउन में डाल दिया जाता है। मौके पर अफरा-तफरी मच जाती है, और फेडरल एजेंसियां तुरंत हाई-अलर्ट मोड में चली जाती हैं। फेडरल इन्वेस्टिगेटर्स अब भी संदिग्ध की तलाश में जुटे हैं। दो अधिकारियों ने बताया कि इस घटना ने पहले से चल रहे सिक्योरिटी रिव्यू को एकदम तेज कर दिया।

इसी रिव्यू के बीच सरकार ने दो फैसले ले लिए अफ़गान पासपोर्ट पर सभी वीज़ा जारी करना रोक दिया जाए और USCIS के सभी असाइलम फैसले अगले आदेश तक रोक दिए जाएं। यह दोनों फैसले एक ही दिन लिए गए, जिससे प्रशासन की गंभीरता साफ दिखती है।

अफ़गान वीज़ा अचानक क्यों रोके गए? कहीं कोई इंटेलिजेंस अलर्ट तो नहीं?

  • स्टेट डिपार्टमेंट ने देर रात जो बयान जारी किया, वह छोटा था लेकिन बेहद सख्त।
  • उसमें लिखा था कि यह कदम "US नेशनल सिक्योरिटी और पब्लिक सेफ्टी" की सुरक्षा के लिए जरूरी है।
  • हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि कौन सी इंटेलिजेंस या किस तरह के खतरे की वजह से यह फैसला लिया गया है।
  • लेकिन इतना जरूर बताया गया कि दुनिया भर के सभी विदेशी पोस्ट पर यह आदेश तुरंत लागू है।

इससे सबसे ज्यादा असर पड़ेगा-

  • स्टूडेंट्स
  • फ़ैमिली रीयूनिफिकेशन वालों
  • स्पेशल केस ट्रैवलर्स

जो पहले ही अपनी अपॉइंटमेंट बुक कर चुके थे।

क्या असाइलम फैसलों पर रोक से माइग्रेशन सिस्टम ठप हो जाएगा?

  • USCIS को आदेश दिया गया है कि सभी असाइलम फैसले रोक दें, इंटरव्यू पूरे करें, लेकिन कोई अंतिम फैसला न दें
  • इमिग्रेशन वकील चेतावनी दे रहे हैं कि इससे बड़ी संख्या में बैकलॉग बढ़ेगा।
  • साथ ही, लंबे समय तक फैसलों के रुकने से हजारों लोग प्रभावित होंगे।
  • कई विशेषज्ञ कह रहे हैं कि सिक्योरिटी घटना के जवाब में लिए गए ऐसे कदम तुरंत वापस नहीं होते-अक्सर महीनों लग जाते हैं।

क्या ट्रंप प्रशासन माइग्रेशन सिस्टम की पूरा स्ट्रक्चर बदलने वाला है?

सूत्रों के अनुसार, रिफ्यूजी पाइपलाइन और असाइलम सिस्टम की अंदरूनी कमजोरियों का फिर से आकलन किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक अस्थायी कदम है, लेकिन इसका असर बड़ा और लंबा हो सकता है। ट्रंप प्रशासन के भीतर इस पर हाई-लेवल चर्चा हुई है, और इंटर-एजेंसी सिक्योरिटी असेसमेंट पूरा होने के बाद ही किसी बदलाव पर फैसला होगा।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन का ‘फ्लाइंग क्रेमलिन’ भारत पहुंचते ही दुनिया की सबसे ट्रैक की जाने वाली फ्लाइट कैसे बन गया?
PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?