अमेरिका-चीन आपसी खटास को कम करने के लिए आए साथ, बीजिंग में बैठकर की बात, ताइवान को लेकर तल्ख हो गए थे रिश्ते

चीन-अमेरिका के बीच तनाव अपने उच्चस्तर पर है। इस तल्खी को कम करने के लिए बीते दिनों बाली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मीटिंग की थी।

US-China on Taiwan: ताइवान के मुद्दे पर अमेरिका-चीन के बीच आई कड़वाहट को कम करने के लिए दोनों देश बातचीत कर रहे हैं। बीजिंग में चीन व अमेरिका के सीनियर प्रतिनिधिमंडल ताइवान पर चर्चा की है। दोनों देशों के बीच आई तल्खी को कम करने के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण पहल है। सोमवार को चीन ने बताया कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन अमेरिका की ओर से इस खटास को कम करने के लिए आगे आए हैं। 

कौन-कौन रहा इस वार्ता में शामिल?

Latest Videos

दोनों देशों की इस वार्ता में पूर्वी एशिया के शीर्ष अमेरिकी राजनयिक डैनियल क्रिटेनब्रिंक, चीन व ताइवान के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सीनियर डायरेक्टर लौरा रोसेनबर्गर, चीन के उप विदेश मंत्री झी फेंग शामिल हुए। यह मीटिंग उत्तरी प्रांत हेबेई में हुई। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बताया कि हेबेई में दोनों पक्षों ने दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बाली शिखर सम्मेलन में बनी सहमति को लागू करने पर गहन चर्चा की है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में ताइवान को लेकर भी बात हुई है। स्व-शासित लोकतांत्रिक द्वीप ताइवान पर चीन अपना दावा करता रहा है, जोकि चीन व अमेरिका के बीच संबंध खराब होने की मुख्य वजह रही। वांग ने बताया कि क्रिटेनब्रिंक, रोसेनबर्गर, झी ने समस्त स्तरों पर बातचीत करने पर सहमति जताई और भविष्य में द्विपक्षीय वार्ता पर जोर दिया।

बाली शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष ने की थी वार्ता

दरअसल, चीन-अमेरिका के बीच तनाव अपने उच्चस्तर पर है। इस तल्खी को कम करने के लिए बीते दिनों बाली में हुए जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने मीटिंग की थी। शिखर सम्मेलन में दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने बिगड़े संबंधों को सुधारने पर जोर देते हुए इस दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। अगले साल 2023 में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन की यात्रा करेंगे। चार वर्षों में किसी भी टॉप अमेरिकी राजनयिक की होने वाली यह पहली यात्रा होगी। बता दें कि हाल के वर्षों में संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन के बीच मानवाधिकारों से लेकर व्यापार और प्रौद्योगिकी तक कई मुद्दों पर संबंधों में खटास आई है।

यह भी पढ़ें:

कुकी-चिन नेशनल फ्रंट के 300 सशस्त्र बांग्लादेशी विद्रोही बार्डर पार कर पहुंचे मिजोरम, इन गांवों में बना बसेरा

भारत व चीनी सैनिकों के बीच LAC पर झड़प, सेना ने किया घुसपैठ को नाकाम, ड्रैगन को अधिक नुकसान

मानहानि केस में SC पहुंचे मनीष सिसोदिया को खरी-खरी, बहस को इतना निम्न स्तर पर ले जाएंगे तो परिणाम आप ही भोगे

काबुल के गेस्ट हाउस के पास बड़ा ब्लास्ट, चीनी कारोबारी यहां सबसे अधिक ठहरना पसंद करते

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच