कमजोर हो गई अमेरिकी राष्ट्रपति की याददाश्त, रिपोर्ट आने पर बाइडेन बोले- 'यह ठीक है'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की याददाश्त को लेकर एक रिपोर्ट आई है। इसमें कहा गया है कि बाइडेन बड़ी बातें भी ठीक से याद नहीं रहती। इसपर राष्ट्रपति ने कहा है कि उनकी मेमोरी ठीक है।

 

Vivek Kumar | Published : Feb 9, 2024 4:30 AM IST / Updated: Feb 09 2024, 10:01 AM IST

वाशिंगटन। विशेष वकील की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की याददाश्त ठीक नहीं है। वह महत्वपूर्ण बातों को भूल जाते हैं। बाइडेन ने इस रिपोर्ट को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि उनकी मेमोरी ठीक है।

बाइडेन की उम्र और मेमोरी को लेकर लंबे समय से चिंताएं रही हैं। गुरुवार को गोपनीय दस्तावेजों के उनके कब्जे की जांच करने वाले एक विशेष वकील की रिपोर्ट जारी हुई। इसके बाद राष्ट्रपति की मेमोरी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

धुंधली और खराब है बाइडेन की मेमोरी

रिपोर्ट में बताया गया है कि 81 साल के बाइडेन की मेमोरी धुंधली, दोषपूर्ण और खराब है। वह अपने जीवन में घटी बड़ी घटनाओं को भी याद नहीं रख पा रहे हैं। उन्हें याद नहीं कि उनके बेटे ब्यू बाइडेन की मौत हुई या उन्होंने उपराष्ट्रपति के रूप में कब काम किया था। ब्यू बाइडेन की मौत 46 साल की उम्र में 2015 में हुई थी। उन्हें ब्रेन कैंसर था। इस रिपोर्ट पर बाइडेन ने कहा, 'मेरी मेमोरी ठीक है'।

इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। बाइडेन चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन याददाश्त को लेकर आए रिपोर्ट से उन्हें नुकसान हो सकता है। मतदाता पहले से ही बाइडेन की उम्र के बारे में गंभीर शंका कर रहे हैं। बाइडेन ने इजराइल-हमास युद्ध पर चर्चा करते समय मिस्र के नेता अब्देल फतह अल-सिसी को "मेक्सिको का राष्ट्रपति" बताया था।

बाइडेन के लिए नहीं चलाया जाएगा मुकदमा

जो बाइडेन की मेमोरी को लेकर विशेष वकील रॉबर्ट हूर ने रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एक निजी नागरिक के रूप में बेहद गोपनीय दस्तावेजों को अपने पास रखने को लेकर अभी बाइडेन के खिलाफ मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें- अमेरिका को कमजोर मानता है भारत, नेतृत्व के लिए नहीं करता अमेरिकियों पर भरोसा: निक्की हेली

बाइडेन ने कहा कि रिपोर्ट में उनकी याददाश्त और उनके बेटे की मौत का वर्णन "विवादास्पद टिप्पणी" है। इसका "इस रिपोर्ट में कोई स्थान नहीं है।" अपने बेटे की मौत के बारे में बाइडेन ने कहा, "उसने इसे उठाने की हिम्मत कैसे की?" बाइडेन ने कहा, "सच कहूं तो, जब मुझसे पूछा गया तो मैंने मन ही मन सोचा, यह उनका कोई खास काम नहीं है। हर स्मृति दिवस पर हम उन्हें याद करते हैं। यह याद दिलाने के लिए किसी की जरूरत नहीं है कि मेरे बेटे की मौत कब हुई थी।"

यह भी पढ़ें- US Joe Biden:रिपोर्टर के हमास से जुड़े सवाल पर हकलाने और बुदबुदाने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, वीडियो वायरल

Share this article
click me!