सार
अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन रिपोर्टर के तरफ से हमास से जुड़े सवाल पर अटक गए। वो हमास का नाम भूल गए और विपक्षी कहने लगे।
यूएस राष्ट्रपति बाइडेन। इजरायल हमास युद्ध की शुरुआत से ही अमेरिका इजरायल की मदद रहा है। इस युद्ध में अमेरिका के कई लोग हमास के चंगुल में है, जिसको छुड़ाने के लिए अमेरिका एड़ी-चोटी की जोर लगा रहा है। हालांकि, वो अभी तक सारे बंधकों को रिहा कराने में सफल नहीं हो पाया है। इसी बीच बीते मंगलवार (6 फरवरी) को अमेरिका के राष्ट्रपति एक संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उसी दौरान बाइडेन से बंधकों को लेकर आतंकवादी समूह और इजरायल के बीच चर्चा के बारे में पूछा गया। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोलते हुए हकलाने लगे और हमास का नाम भी भूल गए।
जो बाइडेन ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान हमास को लेकर जवाब देते हुए कहा कि कुछ हलचल है, मैं नहीं चाहता मुझे अपने शब्द चुनने दीजिए। विपक्ष (हमास) की ओर से प्रतिक्रिया आई है। बाइडेन के जवाब देने वक्त रुकावट महसूस कर रहे थे। उसी वक्त एक रिपोर्टर ने उन्हें याद दिलाया कि वह उस आतंकवादी संगठन के बारे में बात कर रहे हैं जो इजरायल के साथ युद्ध कर रहा है, तो उन्होंने कहा, "हां, मुझे खेद है"।
हमास से बंधकों की रिहाई पर चल रही चर्चा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन ने गाजा में प्रस्तावित संघर्ष विराम समझौते पर हमास की प्रतिक्रिया को थोड़ा अतिशयोक्तिपूर्ण बताया। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि बंधक सौदे की बातचीत पर कुछ हलचल देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि "हमें यकीन नहीं है कि यह कहां जा रहा है और हम बातचीत जारी रखेंगे। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति आपातकालीन राष्ट्रीय सुरक्षा अनुपूरक विनियोग अधिनियम, एक सीमा-सुरक्षा विधेयक पर भाषण दे रहे थे। उसी वक्त रिपोर्टर ने हमास से जुड़े सवाल किए।
ये भी पढ़ें: Israel के सामने गिड़गिड़ाया हमास, Gaza में जंग रोकने लगाई गुहार