पाकिस्तान और सऊदी अरब ने ऐतिहासिक स्ट्रैटेजिक म्युच्युल डिफेंस एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस डील के तहत अगर किसी एक देश पर हमला होता है तो उसे दोनों पर हमला माना जाएगा और संयुक्त रूप से जवाब दिया जाएगा। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर भारत फिर से ऑपरेशन सिंदूर जैसा मिशन चलाए तो क्या सऊदी भी पाकिस्तान की ओर से जंग में उतरेगा? भारत ने इस समझौते पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर पूरी तरह तैयार है।