सार

असम की 126 सीटों में से 47 पर पहले चरण के तहत 27 मार्च को वोटिंग होगी। 25 मार्च को इन सीटों पर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रैली करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया।

गुवाहाटी, असम. असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों-27 मार्च, 1 और 6 अप्रैल को चुनाव होगा। पहले चरण के लिए 47 सीटों पर वोटिंग होगी। यहां चुनाव प्रचार का 25 मार्च को अंतिम दिन है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया। बता दें कि मतगणना 2 मई को होगी। शिवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया था कि वे मां कामाख्या देवी की पावन भूमि असम के पलासबाड़ी में आयोजित सभा में जनता से संवाद करेंगे।

शिवराज ने बताया राहुल गांधी के नाम का मतलब
राहुल गांधी ने कांग्रेस को भी कहीं का न छोड़ा। अब तो RAHUL का मतलब हो गया है-  
R - Rejected यानी अस्वीकार
A - Absent Minded-दिमाग ठीक न होना
H - Hopeless-निराशावादी
U - Useless-बेकार
L - Liar -झूठा

वहीं, कांग्रेस  के बारे में शिवराज सिंह ने कहा- Indian National Congress को INC कहते हैं। आज मैं आपको इसका मतलब बताता हूं- I-Irresponsible - गैर-जिम्मेदार N-Nepotism - परिवारवाद C-Corruption- भ्रष्टाचार कांग्रेस ने केवल असम को तबाह और बर्बाद करने का काम किया।

शिवराज ने कहा

  • बदरुद्दीन अजमल घुसपैठियों को संरक्षण देते हैं। असम की सुरक्षा, संस्कृति को किसी से खतरा है तो वह बदरुद्दीन अजमल है। मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछना चाहता हूं कि बदरुद्दीन अजमल से समझौता क्यों किया? जिन्ना की राह पर राहुल गांधी चल रहे हैं।
  • हम प्यार के खिलाफ नहीं हैं, हम 'जिहाद' के खिलाफ हैं। किसी को धोखा देने, नाम बदलने या बेईमान तरीके से प्यार नहीं करना चाहिए। हमने फ्रीडम टू रिलिजन एक्ट 2021 कानून बनाया। हमारी पार्टी ने कहा है कि राज्य में एक समान कानून लागू किया जाएगा।
  • राहुल गांधी झूठी घोषणाएं करते हैं। वे असम के भाई-बहनों और युवाओं को 5 बातों की गारंटी दे रहे हैं। जिन पर कांग्रेसियों को ही भरोसा नहीं है; जिसकी खुद की कोई गारंटी नहीं है, उसकी गारंटी पर कोई कैसे भरोसा करेगा?
    राहुल गांधी से बड़ा झूठा आज तक कोई पैदा नहीं हुआ। उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार आई, तो दस दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे; नहीं तो,11वें दिन मुख्यमंत्री बदल देंगे। राहुल जी न कर्जा माफ कर पाये और न मुख्यमंत्री बदल पाये,तो जनता ने कांग्रेस की सरकार को ही बदल दिया।
  • असम में  भाजपा सरकार बनने के बाद घुसपैठ रोक दी, बॉर्डर सील कर दिए, अब घुसपैठिये जल-थल किसी रास्ते से नहीं आ सकते हैं। मैं असम के मुख्यमंत्री  को बधाई देता हूं कि उन्होंने घुसपैठियों के कब्जेवाली जमीनों से भी उन्हें हटा दिया।
  • असम पर मुगलों ने अनेक बार हमला किया, लेकिन धन्य हैं लाचित बरफुकन जैसे वीर, जिनके कारण मुगल कभी जीत नहीं पाए, लेकिन राहुल बाबा और उनकी कांग्रेस अजमल जैसे लोगों के साथ मिलकर असम जीतने का स्वप्न देख रही है।
  • असम अद्भुत धरती है। यह ऋषियों की भूमि है, यह महर्षियों की भूमि है, यह वीरों की भूमि है, यह शूरवीरों की भूमि है। यह ऐसी पवित्र धरा है, जिसने पूरे हिन्दुस्तान और पूरी दुनिया को भक्ति का संदेश दिया है। मैं इस धरती पर उपस्थित आप सभी को प्रणाम करता हूं। 
  • गुवाहाटी में मीडिया से बोले शिवराज- राहुल जी ने 5 गारंटी दी है। मैं उनकी असलियत बताऊंगा- कांग्रेस एक भी वादा पूरा नहीं करेगी, 100% भ्रष्टाचार करेगी, घुसपैठियों को संरक्षण देगी, असम की शांति भंग करेगी और संस्कृति से खिलवाड़ करेगी।
  • कांग्रेस ने जिन राज्यों में पहले गारंटी ली थी एक भी गारंटी पूरी नहीं की। कांग्रेस ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कर्ज़ा माफ करेंगे लेकिन नहीं किया। जितनी भी गारंटी ली कभी पूरी नहीं की। मैं असम की जनता को आगाह करता हूं कि कांग्रेस झूठों की पार्टी है।