सार

अंक ज्योतिष भी अन्य ज्योतिष विधाओं की तरह ही आने वाले भविष्य के बारे में हमें बताता है। समय के साथ ये विधा बहुत तेजी से फैलती जा रही है। ज्योतिष की इस विधा से कई समस्याओं का समाधान भी प्राप्त किया जा सकता है।

 

उज्जैन. अंक ज्योतिष के अनुसार, 20 जून, मंगलवार को अंक 1 वाले की सेहत खराब हो सकती है, ये दूसरों के मामलों में दखरअंदाजी करने से बचें। अंक 2 वाले का दिनचर्या नियमित रहेगी, ये अपने टारगेट पूरे करने में सफल रहेंगे। अंक 3 वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, यात्रा को आज टालना ही बेहतर रहेगा। अंक 4 को बुजुर्गों की सलाह काम आएगी, इनके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। अंक ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें कैसा बीतेगा दिन…

अंक 1 (किसी भी महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दूसरों को देनी पड़ सकती है। लव लाइफ ठीक रहेगी। बुखार और खांसी की समस्या हो सकती है। बच्चों के किसी प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है। दूसरों के मामले में ज्यादा दखलअंदाजी न करें। काम में रुकावट आएगी, जिससे तनाव रहेगा।

अंक 2 (किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज बच्चों के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन खरीदी करेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखमय रहेगा। नियमित दिनचर्या में परिवर्तन संभव है। लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहेंगे। धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। किसी से विवाद हो सकता है।

अंक 3 (किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आस-पड़ोस में कोई छोटी सी बात बड़ी समस्या बन सकती है। अनुभवी व्यक्ति की सलाह काम आएगी। काम ज्यादा होने से परिजनों को अधिक समय नहीं दे पाएंगे। घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा होगी। यात्रा को आज टालना ही बेहतर रहेगा।

अंक 4 (किसी भी माह की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि भाई बहनों के रिश्तों में मजबूती आएगी। प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी। सेहत में सुधार होगा। घर के बड़े बुजुर्गों की सलाह काम आएगी। रुके हुए काम पूरे होंगे और लिए गए निर्णय सफल हो सकते हैं। बिजनेस और नौकरी की स्थिति सामान्य रहेगी। धन हानि हो सकती है।

अंक 5 (किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज बिजनेस की स्थिति धीमी हो सकती हैं। बदलते मौसम के कारण वायरल फीवर जैसी स्थिति हो सकती है। पति-पत्नी में विवाद की स्थिति बनेगी। समाज में मान-सम्मान मिलेगा। घर से जुड़े कार्यों पर खर्च की स्थिति रहेगी। बजट का ध्यान रखें। अहंकार को स्वयं पर हावी न होने दें।

अंक 6 (किसी भी माह की 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि आज पड़ोसियों से विवाद हो सकता है जिसका बुरा असर परिवार व्यवस्था पर पड़ेगा। बिजनेस की नीतियों में बदलाव करना पड़ेगा। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण काम मिल सकता है। धार्मिक संस्था से सहयोग प्राप्त होगा।

अंक 7 (किसी भी माह की 7, 16, 25 तारीख को जन्म लेने वाले व्यक्ति)
गणेशजी कहते हैं कि बिजनेस के मामलों में दूसरों पर भरोसा न करें। कब्ज और गैस की समस्या हो सकती है। जिस काम के लिए पिछले कुछ दिनों से मेहनत कर रहे हैं, आज उसका फल आपको मिल सकता है। भवन, वाहन आदि से संबंधित कागजी कार्रवाई अपने पास रखें।

अंक 8 (किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को जन्मे लोग)
गणेशजी कहते हैं कि आज आप निजी गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र और नौकरी में आपका स्वाभिमान बना रहेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। परिवार और पैसों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ेंगे। युवाओं को इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। आज ग्रह स्थितियां अनुकूल रहेंगी।

अंक 9 (किसी भी महीने की 9, 18 और 27 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)
गणेशजी कहते हैं कि गलतफहमियां रिश्तों को बर्बाद कर सकती हैं। व्यापार से जुड़ा कोई कानूनी मामला है तो आज उसका सकारात्मक परिणाम मिलने की संभावना है। दांपत्य जीवन में विवाद उत्पन्न हो सकते हैं। धार्मिक कार्यों में आपकी रुचि व्यवहार को बेहतर बनाएगी। निवेश के मामले में सावधानी बरतें।



ये भी पढ़ें-

Jagannath Rath Yatra 2023: क्यों निकाली जाती है भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा, कैसे शुरू हुई ये परंपरा?


Jagannath Rath Yatra 2023: आंखों पर पट्टी बांधकर बदलते हैं भगवान जगन्नाथ की प्रतिमा, क्या है ब्रह्म पदार्थ जिसे आज तक कोई नहीं देख पाया?

Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।