28 सितंबर, गुरुवार को पहले पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र होने से मुद्गर नाम का अशुभ योग और इसके बाद उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग रहेगा। इनके अलावा इस दिन गण्ड और वृद्धि नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे।
27 सितंबर, बुधवार को पहले धनिष्ठा नक्षत्र होने से मित्र और इसके बाद शतभिषा नक्षत्र होने से मानस नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन धृति और शूल नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:17 से 01:47 तक रहेगा।
26 सितंबर मंगलवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से लुंबक और इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र होने से उत्पात नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, द्विपुष्कर, सुकर्मा और धृति नाम के 4 अन्य योग भी रहेंगे।
26 सितंबर, मंगलवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पूरे दिन रहेगी। इस दिन वामन द्वादशी का व्रत किया जाएगा। मंगलवार को पहले श्रवण नक्षत्र होने से लुंबक और इसके बाद धनिष्ठा नक्षत्र होने से उत्पात नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे।
Karwa Chauth 2023 Date: कार्तिक मास में महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत करती हैं। इस दिन महिलाएं दिन भर कुछ भी खाती-पीती नहीं है और निर्जला उपवास कर शाम को चंद्रमा के दर्शन के बाद अपना व्रत पूर्ण करती है।
25 सितंबर, सोमवार को परिवर्तिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को पहले उत्तराषाढ़ा नक्षत्र होने से काण नाम का अशुभ योग और इसके बाद उत्तरषाढ़ा नक्षत्र होने से सिद्धि नाम का शुभ योग बनेगा। राहुकाल सुबह 07:49 से 09:19 तक रहेगा।
24 सितंबर, सोमवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से शुभ और इसके बाद उत्तरषाढ़ा नक्षत्र होने से अमृत नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, शोभन और अतिगण्ड नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे।
24 सितंबर, सोमवार को पहले पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र होने से शुभ और इसके बाद उत्तरषाढ़ा नक्षत्र होने से अमृत नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन सर्वार्थसिद्धि, शोभन और अतिगण्ड नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल शाम 04:48 से 06:18 तक रहेगा।