सिडनी बॉन्डी बीच आतंकी हमले में हमलावर से बंदूक छीनने वाले शख्स की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया में हर कोई इस बहादुर शख्स की तारीफ कर रहा है। यहां तक कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने भी उसे हीरो बताया है। आखिर कौन है ये शख्स, जानते हैं।
Sydney Mass Firing: रविवार 14 दिसंबर को सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले के दौरान अपनी सूझबूझ दिखाने वाले एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग न सिर्फ इस शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं, बल्कि उसे हीरो भी बता रहे हैं। आखिर कौन है ये शख्स जो अपनी जान की परवाह किए बिना न सिर्फ हमलावर से भिड़ गया बल्कि उसे निहत्था भी कर दिया।
फल बेचने का काम करता है अहमद-अल-अहमद
ऑस्ट्रेलिया के एक लोकल न्यूज चैनल 7News ने उस आदमी की पहचान 43 साल के अहमद-अल-अहमद के रूप में की है, जो एक फल बेचने वाला है। रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले के दौरान उसे दो गोलियां लगीं। 7News चैनल ने मुस्तफा नाम के एक शख्स से बात की, जिसने खुद को अहमद का चचेरा भाई बताया।
हॉस्पिटल में है अहमद
अहमद के चचेरे भाई मुस्तफा ने कहा, "वह अभी हॉस्पिटल में है और हमें ठीक से नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है। हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएगा। वह 100% हीरो है।" बताया जाता है कि उसे बंदूकों का कोई अनुभव नहीं था। जिस वक्त हादसा हुआ, अहमद वहां से गुजर रहा था। उसने लोगों पर हमला होते देख बीच बचाव का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने भी बताया 'हीरो'
संकट के समय पूरी बहादुरी और सूझबूझ के साथ हमलावर से भिड़ना और उसका हथियार छीनने को लेकर अहमद की चौतरफा तारीफ हो रही है। यहां तक कि प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भी उसके क्विक रिएक्शन को देखते हुए उसे "हीरो" बताया है। अल्बनीज ने कहा कि हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की तुरंत बैठक बुलाई गई। उन्होंने आगे कहा, "यहूदी ऑस्ट्रेलियाई लोगों पर हमला हर ऑस्ट्रेलियाई पर हमला है। हमारे देश में इस नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मैं साफ कर दूं कि हम इसे खत्म कर देंगे।"


