सिडनी के बोन्डी बीच पर 14 दिसंबर को 2000 यहूदियों पर मास फायरिंग। एक हमलावर मारा गया, दूसरा घायल। व्हाइट शर्ट वाले नागरिक ने हमलावर पर झपटकर बंदूक छीन ली, कई जानें बचाईं।

Sydney Bondi Beach Attack: सिडनी के बोन्डी बीच पर रविवार 14 दिसंबर को करीब 2000 यहूदियों की भीड़ पर मास फायरिंग हुई। इनमें एक हमलावर मारा गया, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। गोलीबारी के दौरान एक शख्स हमलावर से भिड़ गया और पीछे से उस पर झपटते हुए बंदूक छीन ली। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें यह व्यक्ति अपनी जान जोखिम में डालकर हमलावर से बंदूक छीनता दिख रहा है।

एक आम नागरिक ने बचाई कई लोगों की जान

बोन्डी बीच पर जब एक हमलावर अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था, तभी कार के पीछे से एक शख्स ने उसे दबोच लिया। कुछ ही देर में उसने हमलावर को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसकी बंदूक छीनकर उसी पर तान दी। व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट पहने इस व्यक्ति ने हमलावर से बंदूक छीनकर कई लोगों की जान बचाई।

Scroll to load tweet…

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन बाल-बाल बचे

यहूदियों पर हुई मास फायरिंग में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन बाल-बाल बचे हैं। उन्होंने एक रेस्टोरेंट में छुपकर अपनी जान बचाई। उन्होंने इस हमले की आंखोंदेखी बयां करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, बोन्डी में एक रेस्टोरेंट के भीतर बंद रहना बहुत खौफनाक था, लेकिन अब मैं सेफ हूं। आतंकियों का सामना करने वाले इमरजेंसी स्टाफ्स का बहुत-बहुत धन्यवाद। इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। हमले में इजराइल-ऑस्ट्रेलिया यहूदी काउंसिल के प्रेसिडेंट आर्सेन ओस्ट्रोव्स्की भी घायल हुए हैं। ओस्ट्रोव्स्की के सिर में चोट आई है।

Scroll to load tweet…

PM मोदी ने सिडनी फायरिंग को लेकर संवेदना जताई

ऑस्ट्रेलिया के बोन्डी बीच पर हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवेदना जताई है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए उस भयानक आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं, जिसमें यहूदी त्योहार हनुक्का को पहले दिन सेलिब्रेट कर रहे निहत्थे लोगों को निशाना बनाया गया। भारत की जनता की ओर से मैं उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस हमले में अपने करीबियों को खोया है। इस दुःख की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों के साथ हैं। भारत आतंकवाद के खिलाफ हर एक लड़ाई का समर्थन करता है।