25 जुलाई 2023, दिन बुधवार को मंगला गौरी व्रत किया जाएगा। मंगलवार को ध्वांक्ष, द्विपुष्कर, सिद्ध और साध्य नाम के 4 योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 03:50 से 05:29 तक रहेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला (Chirag Bejan Daruwalla) से जानें राशिफल…
24 जुलाई, सोमवार को हस्त नक्षत्र होने से वज्र नाम का 1 शुभ योग दिन भर रहेगा। इसके अलावा इस दिन शिव और सिद्ध नाम के 2 अन्य शुभ योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 07:36 से 09:15 तक रहेगा।
24 जुलाई, को सावन का तीसरा सोमवार रहेगा। इसके बाद षष्ठी और सप्तमी तिथि का संयोग बनेगा। इस दिन वज्र, शिव और सिद्ध नाम के 3 योग बनेंगे। राहुकाल सुबह 07:36 से 09:15 तक रहेगा। जानिए देश के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारुवाला से…
Weekly Love Rashifal July 2023: जुलाई के चौथे सप्ताह में लव लाइफ को प्रभावित करने वाला ग्रह शुक्र सिंह राशि में वक्री स्थिति में रहेगा। इस ग्रह के साथ बुध और मंगल की युति भी बनेगी। कई लोगों की लव लाइफ में अच्छे-बुरे अनुभव देखने को मिलेंगे।
Weekly Horoscope July 2023: जुलाई 2023 का चौथा और अंतिम सप्ताह 24 से 30 जुलाई तक रहेगा। ये सप्ताह श्रावण के अधिक मास के अंतर्गत रहेगा। इस सप्ताह में कई व्रत त्योहार मनाए जाएंगे, साथ ही ग्रहों की स्थिति में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा।
23 जुलाई, रविवार को पहले उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से मित्र और इसके बाद हस्त नक्षत्र होने से मानस नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन परिघ, शिव और सर्वार्थसिद्धि नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल शाम 05:30 से 07:09 तक रहेगा।
23 जुलाई, रविवार को उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से मित्र और इसके बाद हस्त नक्षत्र होने से मानस नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन परिघ, शिव और सर्वार्थसिद्धि नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
22 जुलाई, शनिवार को पहले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से लुंबक और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से उत्पात नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा इस दिन वरियान और परिघ नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 09:15 से 10:54 तक रहेगा।
22 जुलाई, शनिवार को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से लुंबक और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से उत्पात नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा वरियान और परिघ नाम के 2 योग भी रहेंगे। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा दिन…
Budh Gochar 2023: बुध ग्रह इस समय कर्क राशि में सूर्य के साथ है। ये ग्रह 25 जुलाई को कर्क से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश करेगा। बुध के राशि बदलने से सभी राशियों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा।