21 मई, रविवार को प्रजापति, सौम्य, द्विपुष्कर, सुकर्मा और धृति नाम के 5 योग रहेंगे। रविवार को चंद्रमा वृषभ राशि से निकलकर मिथुन में प्रवेश करेगा, इस राशि में पहले से ही शुक्र स्थित है। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
Shukra Gochar May 2023: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को बहुत ही खास ग्रह माना गया है। ये ग्रह प्रेम, सौंदर्य, सेक्स, और विलासिता से जुड़ा है। ये ग्रह जिसकी कुंडली में शुभ स्थान पर होता है, उसे अपने जीवन में कभी कोई कमी नहीं होती।
20 मई, शनिवार को पहले कृत्तिका नक्षत्र होने से ध्वजा और इसके बाद रोहिणी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के योग बनेंगे। इनके अलावा अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 9:05 से 10:44 तक रहेगा।
20 मई, शनिवार को ध्वजा, श्रीवत्स, अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 4 योग रहेंगे। शनिवार को चंद्रमा वृषभ राशि में, गुरु, राहु और बुध मेष राशि में, सूर्य वृषभ राशि में, शनि कुंभ राशि में, मंगल कर्क राशि में, केतु तुला राशि में, शुक्र मिथुन राशि में रहेगा।
19 मई, शुक्रवार को पहले भरणी नक्षत्र होने से मुद्गर नाम का अशुभ योग और इसके बाद कृत्तिका नक्षत्र होने से छत्र नाम का शुभ योग रहेगा। इनके अलावा शोभन और अतिगण्ड नाम के 2 अन्य योग भी रहेंगे। राहुकाल सुबह 10:44 से दोपहर 12:23 तक रहेगा।
19 मई, शुक्रवार को शनि जयंती और वट सावित्री का व्रत किया जाएगा। शुक्रवार मुद्गर, छत्र, शोभन और अतिगण्ड नाम के 4 योग बनेंगे। चंद्रमा और गुरु के साथ होने से गजकेसरी योग बनेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
18 मई, गुरुवार को पहले अश्विनी नक्षत्र होने से मानस और इसके बाद भरणी नक्षत्र होने से पद्म नाम के शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा सर्वार्थसिद्धि, सौभाग्य और शोभन नाम के 3 अन्य शुभ योग भी रहेंगे। राहुकाल दोपहर 2:02 से 3:40 तक रहेगा।
18 मई, गुरुवार को मानस, पद्म, सर्वार्थसिद्धि, सौभाग्य और शोभन योग बनेंगे। राहुकाल दोपहर 2:02 से 3:40 तक रहेगा। गुरुवार को चंद्रमा, गुरु, राहु और बुध मेष राशि में रहेगा, जिससे चतुर्ग्रही योग बनेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
17 मई, बुधवार को पहले रेवती नक्षत्र होने से उत्पात और इसके बाद अश्विनी नक्षत्र होने से मृत्यु नाम के 2 अशुभ योग बनेंगे। इनके अलावा सौभाग्य और आयुष्मान नाम के 2 शुभ योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:23 से 2:02 तक रहेगा।
17 मई, बुधवार को उत्पात, मृत्यु, सौभाग्य और आयुष्मान नाम के योग रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:23 से 2:02 तक रहेगा। बुधवार को चंद्रमा के मेष राशि में प्रवेश से चतुर्ग्रही योग बन जाएगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…