2 मई, मंगलवार को वैशाख शुक्ल द्वादशी तिथि दिन भर रहेगी। मंगलवार को पहले उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से धाता और इसके बाद हस्त नक्षत्र होने से सौम्य नाम के 2 शुभ योग बनेंगे। इनके अलावा त्रिपुष्कर, हर्षण और व्याघात नाम के 3 अन्य योग भी रहेंगे।
1 मई, सोमवार को ध्वज, श्रीवत्स ध्रुव और व्याघात नाम के 4 योग बनेंगे। राहुकाल सुबह 7:34 से 9:11 तक रहेगा। सोमवार की रात चंद्रमा सिंह राशि से निकलकर कन्या में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
1 मई, सोमवार को पहले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से ध्वज और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे। इनके अलावा ध्रुव और व्याघात नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल सुबह 7:34 से 9:11 तक रहेगा।
1 मई, सोमवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि रहेगी, इस दिन मोहिनी एकादशी का व्रत किया जाएगा। सोमवार को पहले पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से ध्वज और इसके बाद उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र होने से श्रीवत्स नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे।
May 2023 Rashifal: साल 2023 का महीना महीना मई शुरू होने वाला है। इस महीने में साल 2023 का पहला चंद्र ग्रहण होगा, लेकिन ये भारत में दिखाई नहीं देगा। कई ग्रह भी इस महीने में राशि बदलेंगे, जिसका असर सभी राशियों पर होगा।
वैसे तो हर ग्रह हमारे जीवन पर असर डालता है, लेकिन हमारी लव लाइफ पर सबसे ज्यादा प्रभाव गुरु और शुक्र ग्रह का होता है। ये दोनों ग्रह जब शुभ स्थिति में होते हैं तो लव लाइफ में सबकुछ ठीक चलता है।
Weekly Horoscope May 2023: मई 2023 का पहला सप्ताह 1 से 7 मई तक रहेगा। इस दौरान कई व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। साल का पहला चंद्र ग्रहण भी इसी सप्ताह में होगा और वैशाख मास के बाद ज्येष्ठ मास शुरू होगा।
30 अप्रैल, रविवार को मुद्गर, छत्र, वृद्धि और ध्रुव नाम के 4 योग बनेंगे। रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि करनी पड़े तो दलिया, घी या पान खाकर ही घर से निकलें। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा दिन…
30 अप्रैल, रविवार को पहले मघा नक्षत्र होने से मुद्गर और उसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र होने से छत्र नाम का योग बनेंगे। इनके अलावा वृद्धि और ध्रुव नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल शाम 5:13 से 6:50 तक रहेगा।
30 अप्रैल, रविवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि रहेगी। रविवार को मघा नक्षत्र दोपहर 03.30 तक रहेगा, इसके बाद पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रात अंत तक रहेगा। राहुकाल शाम 5:13 से 6:50 तक रहेगा।