26 अप्रैल, बुधवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी और सप्तमी तिथि का संयोग बन रहा है। बुधवार को पुनर्वसु नाम का नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे गद नाम का अशुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा सुकर्मा और धृति नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे।
Aaj Ka Rashifal: 26 अप्रैल, बुधवार को गद, सुकर्मा और धृति नाम के 3 योग बनेंगे। राहुकाल दोपहर 12:24 से 2:00 तक रहेगा। बुधवार की रात चंद्रमा मिथुन से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
26 अप्रैल, बुधवार को पुनर्वसु नाम का नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे गद नाम का अशुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा सुकर्मा और धृति नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 12:24 से 2:00 तक रहेगा।
25 अप्रैल, मंगलवार को चर, अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 3 योग बनेंगे। मंगलवार को चंद्रमा और मंगल मिथुन राशि में, शुक्र वृषभ राशि में, सूर्य, राहु, गुरु और बुध (वक्री) मेष राशि में रहेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें राशिफल…
25 अप्रैल, मंगलवार को आर्द्रा नाम का नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे चर नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहुकाल दोपहर 3:36 से शाम 5:12 तक रहेगा।
25 अप्रैल, मंगलवार को वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी और षष्ठी तिथि का संयोग बन रहा है। मंगलवार को आर्द्रा नाम का नक्षत्र पूरे दिन रहेगा, जिससे चर नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा अतिगण्ड और सुकर्मा नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे।
24 अप्रैल, सोमवार को आनंद, शोभन और अतिगण्ड नाम के 3 योग इस दिन रहेंगे। राहु काल सुबह 7:38 से 9:14 तक रहेगा। सोमवार को चंद्रमा वृषभ से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेगा। ज्योतिषाचार्य चिराग बेजान दारूवाला से जानें कैसा बीतेगा आपका दिन…
24 अप्रैल, सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र होने से आनंद नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा शोभन और अतिगण्ड नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहु काल सुबह 7:38 से 9:14 तक रहेगा।
24 अप्रैल, सोमवार को वैशाख मास शुक्ल पंचमी तिथि है। सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र होने से आनंद नाम का शुभ योग पूरे दिन रहेगा। इसके अलावा शोभन और अतिगण्ड नाम के 2 अन्य योग भी इस दिन रहेंगे। राहु काल सुबह 7:38 से 9:14 तक रहेगा।
Budh Vakri Rashifal: 21 अप्रैल, शुक्रवार से बुध ग्रह मेष राशि में वक्री हो चुका है यानी टेढ़ी चाल चलने लगा है। बुध के वक्री होने से सभी राशि के लोगों पर इसका शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा।