उज्जैन. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने केरल के पद्मनाभस्वामी मंदिर के प्रबंधन की बागडोर त्रावणकोर राजपरिवार के हाथ में सौंपी है। राज परिवार ने तय किया है कि पद्मनाभस्वामी मंदिर का 7वां तहखाना नहीं खोला जाएगा। यानी इस तहखाने में कितने रहस्य हैं, ये सब राज ही रह जाएगा। करीब एक लाख करोड़ की संपत्ति वाला पद्मनाभस्वामी मंदिर अकेला नहीं है, जो अपने खजाने के लिए चर्चा में है, दक्षिण में कई ऐसे मंदिर और स्थान हैं, जो अपने खजाने के लिए हमेशा चर्चा में रहे हैं।